NEW!  REGISTER HOT JOBS 

(अधिसूचना)उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग : कनिष्ठ सहायक  प्रतियोगितात्मक परीक्षा 2019 UPSSC-Junior Assistant Recruitment-2019



(अधिसूचना)उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग : कनिष्ठ सहायक  प्रतियोगितात्मक परीक्षा 2019

UPSSC-Junior Assistant Recruitment-2019



रिक्तियां :

 

शैक्षिक योग्यता:

(1) माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश की इंटरमीडिएट परीक्षा या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई परीक्षा उत्तीर्ण कर ली हो।
(2) हिंदी और अंग्रेजी टंकण में क्रमशः 25 शब्द प्रति मिनट और 30 शब्द प्रति मिनट की न्यूनतम गति होना आवश्यक है। 
(3) डी०ओ०ई०ए०सी०सी० (DOEACC) सोसाइटी द्वारा प्रदान किया गया कंप्यूटर प्रचालन में सी०सी०सी० प्रमाण पत्र या किसी सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्था द्वारा उसके समकक्ष प्रदान किया गया कोई प्रमाण पत्र |

अधिमानी अर्हता - अन्य बातों के समान होने पर ऐसे अभ्यर्थी को सीधी भर्ती के मामले में अधिमान दिया जाएगा, जिसने - 
(क)- प्रादेशिक सेना में न्यूनतम दो वर्ष की अवधि तक सेवा की हो, या 
(ख)- राष्ट्रीय कैडेट कोर का "बी" प्रमाण-पत्र प्राप्त किया हो । 
नोट- उपर्युक्त सारणी में अनिवार्य अर्हता के अंतर्गत क्रमांक-3 पर उल्लिखित (DOEACC) सोसाइटी द्वारा प्रदत्त सी०सी०सी० प्रमाण पत्र की समकक्षता के सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश शासन के कार्मिक अनुभाग-2 के शासनादेश संख्या- 10/2016/3/1/2015-का-2, दिनांक- 23 सितम्बर, 2016 द्वारा समकक्षता के  सम्बन्ध में निर्धारित व्यवस्था ही प्रभावी होगी। 

शुल्क के भुगतान का माध्यम :

ऑनलाइन प्रक्रिया शुल्क शुल्क योग (आवेदन शुल्क + ऑनलाइन प्रक्रिया शुल्क )

  • अनारक्षित (सामान्य) 185.00
  • अन्य पिछड़ा वर्ग 185:00
  • अनुसूचित जाति 95.00
  • अनुसूचित जनजाति 95.00
  • विकलांगजन हेतु  25:00

आयु सीमा:

कनिष्ठ सहायक के प्रश्नगत सभी पदों पर भर्ती हेतु आयु गणना की निर्णायक तिथि 01 जुलाई, 2019 है। उक्त तिथि 01 जुलाई, 2019 को अभ्यर्थी ने 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर ली हो और 40 वर्ष से अधिक आयु प्राप्त न की हो अर्थात अभ्यर्थी का जन्म 02 जुलाई, 1979 से पूर्व तथा 01 जुलाई, 2001 के बाद न हुआ हो। (2) उत्तर प्रदेश के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और ऐसी अन्य श्रेणी के अभ्यर्थियों की दशा में उच्चतर आयु सीमा उतने वर्ष अधिक होगी जितनी सरकार द्वारा विनिर्दिष्ट हो । 

वेतनमान :

कनिष्ठ सहायक, वेतन बैण्ड-5200 से 20200, ग्रेड पे-2000 या सदृश्य वेतन बैण्ड मैट्रिक्स लेवल-03

आवेदन कैसे करें:

1- कैन्डिडेट रजिस्ट्रेशन (Candidate Registration) 
2-फोटो तथा हस्ताक्षर अपलोड(Photo and SignatureUpload) करना 
3 फार्म के शेष विवरण का भरा जाना (Filling Remaining Part of Form) 
4- फीस का भुगतान तथा एप्लीकेशन फार्म सबमिशन (Fee Payment & Submit Application Form) 
5- फार्म का प्रिन्टआउट लेना (Print Application Form) 
नोट -अभ्यर्थी आवेदन पत्र भरने के लिए उपरोक्त वर्णित समस्त प्रक्रियाएँ एक बार में ही पूर्ण कर सकता है।

महत्वपूर्ण तिथियाँ:

  • ऑनलाइन आवेदन / रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ होने की तिथि – 26-June-2019
  • ऑनलाइन शुल्क जमा करना प्रारम्भ होने की तिथि– 20-July-2019
  • आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि – 20-July-2019

Click Here To Download Official Notification

Click Here To Apply Online

Courtesy:UPSSSC

No of Posts: 
1,186 Jobs