(Jobs) Bihar Police : Constable Recruitment 2020
(Jobs) Bihar Police : Constable Recruitment 2020
Post Detais :
बिहार पुलिस / बिहार सैन्य पुलिस / विषेषीकृत इण्डिया रिजर्व वाहिनी / बिहार राज्य औद्योगिक सुरक्षा वाहिनी में ‘सिपाही’ बिहार राज्य औद्योगिक सुरक्षा वाहिनी में ‘सिपाही’ बिहार राज्य औद्योगिक सुरक्षा वाहिनी में ‘सिपाही’ पद (वेतनमान लेवल-3 (वेतनमान लेवल-3 (21,700-69,100 ) की रिक्तियों की संख्या रिक्तियों की संख्या रिक्तियों की संख्या 8,415 (आठ हजार चार सौ पन्द्रह) है ।
Educational Eligibility :
सिपाही के पद के लिए शैक्षणिक अर्हता दिनांक 01/08/2020 01/08/2020 तक इण्टरमीडिएट (10$2) उत्तीर्ण अथवा बिहार राज्य सरकार के मदरसा बोर्ड द्वारा निर्गत मौलवी प्रमाण-पत्र अथवा बिहार राज्य के संस्कृत बोर्ड द्वारा निर्गत शास्त्री (अंग्रेजी सहित) अथवा आचार्य (अंगे्रजी रहित) प्रमाण-पत्र अथवा राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य समकक्ष शैक्षणिक अर्हता होगी ।
Pay Scale :
- लेवल-3 (21,700-69,100 )
Physical Eligibility :
ऊॅंचाई-
(1) अनारक्षित (सामान्य) वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग के पुरूषों के लिए -न्यूनतम ऊॅंचाई 165 सेन्टीमीटर होनी चाहिए ।
(2) अत्यन्त पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पुरूषों के लिए - न्यूनतम ऊॅंचाई 160 सेन्टीमीटर होनी चाहिए ।
(3) सभी वर्गों की महिलाओं के लिए - न्यूनतम ऊॅंचाई 155 सेन्टीमीटर एवं न्यूनतम वज़न 48 किलोग्राम होना चाहिए ।
सीना (सिर्फ पुरूषों के लिए)-
(1) अनारक्षित (सामान्य) वर्ग, पिछड़ा वर्ग एवं अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के पुरूषों के लिए -बिना फुलाए - 81 सेन्टीमीटर (न्यूनतम) फुलाकर - 86 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
(फुलाने के बाद सीना में कम से कम 5 सेन्टीमीटर का अन्तर होना अनिवार्य होगा) ।
(2) अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पुरूषों के लिए - बिना फुलाए - 79 सेन्टीमीटर (न्यूनतम) फुलाकर- 84 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
(फुलाने के बाद सीना में कम से कम 5 सेन्टीमीटर का अन्तर होना अनिवार्य होगा) ।
शारीरिक दक्षता परीक्षाः
निम्नांकित शारीरिक दक्षता परीक्षा में अभ्यर्थियों को सफल होना अनिवार्य होगा ।
सभी कोटि के पुरूषों के लिए- 1 (एक) मील (1.6 कि0मी0) ख्अधिकतम 6 मिनट में,
- 5 मिनट से कम - 50 अंक
- 5 मिनट से 5 मिनट 20 सेकण्ड तक - 40 अंक
- 5 मिनट 20 सेकण्ड से अधिक एवं 5 मिनट 40 सेकण्ड तक - 30 अंक
- 5 मिनट 40 सेकण्ड से अधिक एवं 6 मिनट तक - 20 अंक
6 मिनट से अधिक समय लेने वाले पुरूष अभ्यर्थियों को 6 मिनट से अधिक समय लेने वाले पुरूष अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया असफल घोषित किया जायेगा । जायेगा ।
सभी कोटि की महिलाओं के लिए सभी कोटि की महिलाओं के लिए महिलाओं के लिए- 1 (एक) कि0मी0 ख्अधिकतम 5 मिनट में,
- 4 मिनट से कम - 50 अंक
- 4 मिनट से 4 मिनट 20 सेकण्ड तक - 40 अंक
- 4 मिनट 20 सेकण्ड से अधिक एवं 4 मिनट 40 सेकण्ड तक - 30 अंक
- 4 मिनट 40 सेकण्ड से अधिक एवं 5 मिनट तक - 20 अंक
5 मिनट से अधिक समय लेने वाली महिला अभ्यर्थियों को 5 मिनट से अधिक समय लेने वाली महिला अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा । जायेगा ।
(ii) गोला फेंक ) गोला फेंक गोला फेंक- अधिकतम 25 (पच्चीस अंक) । - अधिकतम 25 (पच्चीस अंक) । - अधिकतम 25 (पच्चीस अंक) ।
सभी कोटि के सभी कोटि के पुरूषों के लिए सभी कोटि के पुरूषों के लिए पुरूषों के लिए - 16 पौंड का गोला न्यूनतम 16 (सोलह) फीट फेंकना होगा ।
6
16 फीट से 17 फीट तक - 09 अंक
17 फीट से ज्यादा एवं 18 फीट तक - 13 अंक
18 फीट से ज्यादा एवं 19 फीट तक - 17 अंक
19 फीट से ज्यादा एवं 20 फीट तक - 21 अंक
20 फीट से ज्यादा - 25 अंक
16 फीट से कम फेंकने वाले पुरूष अभ्यर्थियों को असफ 16 फीट से कम फेंकने वाले पुरूष अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा। घोषित किया जायेगा। घोषित किया जायेगा।
सभीकोटि की कोटि की कोटि की महिलाओं के लिए - महिलाओं के लिए - महिलाओं के लिए - 12 पौंड का गोला न्यूनतम 12 (बारह) फीट फेंकना होगा ।
- 12 फीट से 13 फीट तक - 09 अंक
- 13 फीट से ज्यादा एवं 14 फीट तक - 13 अंक
- 14 फीट से ज्यादा एवं 15 फीट तक - 17 अंक
- 15 फीट से ज्यादा एवं 16 फीट तक - 21 अंक
- 16 फीट से ज्यादा - 25 अंक
12 फीट से कम फ ेंकने वाली महिला अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा ।
(पपप) ऊॅंची कूद ) ऊॅंची कूद ऊॅंची कूद- अधिकतम 25 (पच्चीस अंक) । - अधिकतम 25 (पच्चीस अंक) ।
सभी कोटि के सभी कोटि के सभी कोटि के पुरूषों के लिए सभी कोटि के पुरूषों के लिए पुरूषों के लिए - न्यूनतम ऊॅंचाई 4 (चार) फीट
- 04 फीट - 13 अंक
- 04 फीट 4 ईन्च - 17 अंक
- 04 फीट 8 ईन्च - 21 अंक
- 05 फीट - 25 अंक
04 फीट से कम कूदने वाले पुरूष अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा। घोषित किया जायेगा।
सभी कोटि की सभी कोटि की सभी कोटि की महिलाओं महिलाओं महिलाओं के लिए - के लिए - के लिए - न्यूनतम ऊॅंचाई 3 (तीन) फीट
- 03 फीट - 13 अंक
- 03 फीट 4 ईन्च - 17 अंक
- 03 फीट 8 ईन्च - 21 अंक
- 04 फीट - 25 अंक
Study Kit for Police Constable Exam
पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री
Age Limit :
(1) अनारक्षित (सामान्य) कोटि के पुरूषों के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 25 वर्ष ।
(2) पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरूषों के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 27 वर्ष ।
(3) अनारक्षित (सामान्य) कोटि, पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 30 वर्ष ।
Application Fee:
- General / OBC / EWS :450/-
- SC / ST : 112/-
How to Apply:
आनलाइन आवेदन पत्र दो भागों में भरा जायेगा -
(क)आनलाइन आवेदन-पत्र के आनलाइन आवेदन-पत्र के प्रथम भाग में उम्मीदवार का सर्वप्रथम पंजीकरण किया जाता है। इस क्रम में अभ्यर्थी का नाम, राष्ट्रीयता, मोबाइल नम्बर, ई-मेल आई0डी0, बिहार राज्य का अधिवास (डोमिसाइल), आरक्षण कोटि, लिंग, जन्म तिथि, पदों की प्राथमिकता एवं गृह रक्षक होने अथवा ना होने संबंधी जानकारी ली जाती है । तत्पष्चात् भुगतान की प्रक्रिया पूरी करनी होगी । सफल पंजीकरण के पश्चात मोबाइल फोन एवं ई-मेल आई0डी0 के माध्यम से अभ्यर्थी को तत्काल पंजीकरण नम्बर एवं पासवर्ड (Password) SMS/E-mail द्वारा भेजा जाएगा। भुगतान के पूर्व अभ्यर्थी को अपने विवरण ‘Edit’ (सुधार) करने की सुविधा है ।
पंजीकरण रद्दीकरण - पंजीकरण रद्दीकरण - पंजीकरण रद्दीकरण - यदि आपने गलत विवरण के साथ पंजीकरण किया है तो भुगतान के बाद आप ऐसे विवरण को एडिट (Edit) नहीं कर सकते हैं । इस स्थिति में आवेदक रद्दीकरण (Cancel Registration Form) प्रावधान का उपयोग कर अपने पंजीकरण को रद्द कर सकते हैं । किन्तु पहले भुगतान किया गया आवेदन शुल्क लौटाया नहीं जाएगा और नये पंजीकरण के लिए पुनः आवेदन शुल्क देना होगा ।
(ख) सफलतापूर्वक पंजीकरण करने के पश्चात उपलब्ध कराये गये पंजीकरण नम्बर एवं पासवर्ड से लाॅगइन (स्वहपद) करने के बादआनलाइन आवेदन-पत्र के द्वितीय भाग मे आनलाइन आवेदन-पत्र के द्वितीय भाग मे आनलाइन आवेदन-पत्र के द्वितीय भाग मे ं उम्मीदवार को आनलाइन आवेदन-पत्र के द्वितीय भाग मे ं वांछित सूचनाएॅं यथा- पिता/पति का नाम, माता का नाम, पता एवं शैक्षणिक योग्यता आदि की सही जानकारी देते हुए घोषणा पर सहमति देनी होगी । इसके बाद (प) आवेदक का फोटोग्राफ, रंगीन एवं )
दो माह के अंदर खींचा हुआ, जिसका बैक ग्राउन्ड सफेद हो, 15 से 25 के0बी0 के बीच का,ण्रचहध्ण्रचमहध्ण्हप िफाॅरमेट में, एवं (पप) हस्ताक्षर अंग्रेजी एवं हिन्दी में (काली एवं नीली स्याह ) ी से) अलग-अलग, 15 से 25 के0बी0 के बीच का, ण्रचहध्ण्रचमहध्ण्हप िफाॅरमेट में, जो सफेद बैक ग्राउन्ड पर हो, ऐसे फोटो एवं हस्ताक्षरों को स्कैन कर अपलोड करना अनिवार्य है।
(ग) फोटो एवं हस्ताक्षर के संबंध में दिये गये निर्देष का पालन न करने की स्थिति में आवेदक का आनलाइन आवेदन-पत्र रद्द/निरस्त कर दिया जायेगा। फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड हो जाने के पश्चात पूर्णरूपेण भरे हुए आनलाइन आवेदन-पत्र को अंतिम रूप से समर्पित (ैनइउपज) करने से पहले आवेदक श्म्कपज क्मजंपसेश् के बटन पर क्लिक करके एडिट कर सकते हैं । एक बार पुष्टि (ब्वदपितउ) और समर्पित (ैनइउपज) करने के बाद आवेदन के विवरण को एडिट नहीं कर सकते हैं । आवेदन-पत्र सबमिट करने के उपरांत आवेदक को उनके पंजीकृत मोबाइल नम्बर/ई-मेल आई0डी0 पर एक पुष्टिकरण संदेष (ैडैध्म्.उंपस) प्राप्त होगा तभी आवेदन-पत्र भरने की प्रक्रिया पूर्ण मानी जाएगी । अंतिम रूप से सबमिट/समर्पित किए गये आवेदन-पत्र के विवरण को सही मानते हुए पर्षद आवेदन-पत्र में किसी प्रकार के बदलाव की अनुमति नहीं देगा। अभ्यर्थी अब अपने भरे हुए आवेदन-पत्र की पावती (।बादवूसमकहमउमदज) ।4 साईज के पेपर पर प्रिंट (च्तपदज) कर उसे भली-भाॅंति जाॅंच लेंगे तथा भविष्य में किसी भी तरह के पत्राचार अथवा मांगे जाने पर उपस्थापित करेंगे ।
Important Dates:
- Application Begin : 13/11/2020
- Last Date for Apply Online : 14/12/2020
- Last Date for Pay Exam Fee : 14/12/2020
Click Here for Official Notification
Click Here to Apply Online
Study Kit for Police Constable Exam
पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री
Courtesy: Bihar Police