NEW!  REGISTER HOT JOBS 

(अधिसूचना) बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग  : पुलिस अवर निरीक्षक प्रतियोगितात्मक परीक्षा 2019 Bihar Police: Recruitment of Sub-Inspector(SI) Post-2019



(अधिसूचना) बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग  : पुलिस अवर निरीक्षक प्रतियोगितात्मक परीक्षा 2019

Bihar Police: Recruitment of Sub-Inspector(SI) Post-2019



रिक्तियां (Post Details) :

पुलिस अवर निरीक्षक  (Police Sub Inspector)

  • कुल पद- 2064

प्रारक्ष अवर निरीक्षक (परिचारी) (Sergeant)

  • कुल पद-215

सहायक अधीक्षक कारा (सीधी भर्ती) [Assistant Superintendent Jail (Direct Recruitment)]

  • कुल पद-215

सहायक अधीक्षक कारा (भूतपूर्व सैनिक) [Assistant Superintendent Jail (Ex-Serviceman)] 

  • कुल पद-42

शैक्षिक योग्यता (Education Qualification):

अभ्यर्थियो का दिनांक 01.01.2019 अथवा इसके पूर्व किसी मान्यता प्राप्त विष्वविद्यालय से स्नातक परीक्षा या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त उसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

शारीरिक योग्यता (Physical Eligibility ):

निम्नांकित शारीरिक दक्षता परीक्षा में अभ्यर्थियों को सफल होना अनिवार्य होगा ।

(1) दौड़ -

  •  पुरूषों के लिए - एक मील की दौड़ के लिए समय सीमा -6 मिनट 30 सेकेण्ड (इससे अधिक समय लेने वाले अभ्यर्थी असफल घोषित होंगें)।
  • महिलाओं के लिए - एक किलोमीटर की दौड़ के लिए समय सीमा - 6 मिनट (इससे अधिक समय लेने वाली अभ्यर्थी असफल घोषित होंगें)।

(2) ऊॅंची कूद -

  • पुरूषों के लिए - न्यूनतम 4 (चार) फीट 
  • महिलाओं के लिए - न्यूनतम 3 (तीन) फीट

(3) लम्बी कूद -

  • पुरूषों के लिए - न्यूनतम 12 (बारह) फीट
  • महिलाओं के लिए - न्यूनतम 9 (नौ) फीट

(4) गोला फेंक -

  • पुरूषों के लिए - 16 पाउण्ड का गोला
  • न्यूनतम 16 (सोलह) फीट फेंकना होगा ।
  • महिलाओं के लिए - 12 पाउण्ड का गोला
  • न्यूनतम 10 (दस) फीट फेंकना होगा ।

आयु सीमा (Age Limit) :

(1) अनारक्षित (सामान्य) कोटि के पुरूषों के लिए न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम उम्र 37 वर्ष ।
(2) पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरूषों के लिए न्यूनतम उम्र 20 वर्ष  और अधिकतम उम्र 40 वर्ष ।
(3) अनारक्षित (सामान्य) कोटि, पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम उम्र 40 वर्ष ।
(4) अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पुरूषों एवं महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 20 वर्ष  और अधिकतम उम्र 42 वर्ष होनी चाहिए । 

वेतनमान (Pay Scale) :

पुलिस अवर निरीक्षक  (Police Sub Inspector)

  • लेवल-6 (रू0 35400-112400) 

प्रारक्ष अवर निरीक्षक (परिचारी) (Sergeant)

  • लेवल-6 (रू0 35400-112400) 

सहायक अधीक्षक कारा (सीधी भर्ती) [Assistant Superintendent Jail (Direct Recruitment)]

  • लेवल-5 (रू0  29200-92300) 

सहायक अधीक्षक कारा (भूतपूर्व सैनिक) [Assistant Superintendent Jail (Ex-Serviceman)] 

  • लेवल-5 (रू0  29200-92300) 

चयन प्रक्रिया (Selection Process) :

पुलिस अवर निरीक्षक  के पद पर नियुक्ति एवं चयन  के लिए विहित प्रक्रिया निम्नांकित हैः

गृह विभाग (आरक्षी शाखा), बिहार सरकार की अधिसूचना संख्या-4/ब1-101/2004-7025 दिनांक 30 अगस्त 2017 एवं अधिसूचना संख्या 8/ब2-10-16/2019-6455/गृ0आ0 दिनांक 07 अगस्त 2019 द्वारा बिहार पुलिस में पुलिस अवर निरीक्षक के पद पर चयन एवं नियुक्ति के लिए प्रक्रिया निर्धारित की गयी है ।

लिखित प्रतियोगिता परीक्षा-

आयोग द्वारा सभी अभ्यर्थियों के लिए संयुक्त लिखित प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की जायेगी । लिखित परीक्षा दो चरणों में होगी यथा- प्रारम्भिक एवं मुख्य परीक्षा । लिखित परीक्षा के सभी पत्र बहुविकल्पीय प्रष्नों पर आधारित होंगे ।

प्रारम्भिक परीक्षा-

प्रारम्भिक परीक्षा में 200 अंकों का एक पत्र होगा जिसमें प्रष्नों की कुल संख्या-100 हा ेगी एवं परीक्षा की अवधि 2 (दो) घंटे की होगी । उक्त पत्र में सामान्य ज्ञान एवं समसामयिक मुद्दों से सम्बन्धित प्रष्न पूछे जायेंगे । इसमें 30 प्रतिषत से कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए असफल घोषित किये जायंेगे । प्रारम्भिक परीक्षा में प्राप्त अंकांे के आधार पर रिक्तियों के 20 (बीस) गुणा सफल अभ्यर्थियों का चयन आरक्षण कोटिवार किया जायेगा । मुख्य लिखित परीक्षा हेतु अर्हता प्राप्त अभ्यर्थियों की पर्याप्त संख्या में अनुपलब्धता की दषा में उक्त अनुपात उपयुक्त रूप से कम किया जा सकेगा । 

मुख्य परीक्षा-

प्रारम्भिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होने का अवसर प्रदान किया जायेगा । मुख्य परीक्षा में दो पत्र होंगे । प्रथम पत्र 200 अंकों का सामान्य हिन्दी का 2 (दो) घंटे का होगा जिसमें 100 प्रष्न होंगे एवं न्यूनतम अहर्तांक 30 प्रतिषत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा अन्यथा उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया जायेगा । सामान्य हिन्दी पत्र का प्राप्तांक मेधा निर्धारण में नही ं जोड़ा जायेगा । द्वितीय पत्र सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान, नागरिक शास्त्र, भारतीय इतिहास, भारतीय भूगोल, गणित एवं मानसिक योग्यता जाॅंच से सम्बन्धित होगा । द्वितीय पत्र का पूर्णांक 200 होगा जिसमें प्रष्नांे की कुल संख्या- 100 होगी एवं परीक्षा की अवधि 2 (दो) घंटे की होगी ।  

दोनो  चरणों की परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.2 अंक काटा जायेगा । उत्तर पुस्तिका
दो प्रतियों में होगी, जिसकी एक प्रति आयोग के पास सुरक्षित रखी जायेगी ।
मुख्य लिखित परीक्षा के आधार पर रिक्तियों के 6 (छः) गुणा अभ्यर्थियों का चयन
कोटिवार मेधानुसार शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए किया जायेगा । अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता
परीक्षा में मात्र उत्तीर्ण होना आवष्यक होगा । शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु अर्हता प्राप्त अभ्यर्थियों
की पर्याप्त संख्या में अनुपलब्धता की दषा में उक्त अनुपात उपयुक्त रूप से कम किया जा
सकेगा ।

मेधा सूची में (Tie) होने पर दिषा-निर्देषः

अन्तिम रूप से सफल अभ्यर्थियों की मेधा सूची मुख्य लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर आरक्षण कोटिवार तैयार की जायेगी । लिखित परीक्षा में दो या दो से अधिक अभ्यर्थियों के समान अंक प्राप्त करने की दषा में मेधा सूची में उनके स्थान का निर्धारण उनकी जन्म तिथि के आधार पर किया जायेगा अर्थात उम्र में वरीय अभ्यर्थी मेधा क्रम में उपर रहेंगे । समान अंक प्राप्त करने एवं समान जन्म तिथि वाले दो या दो से अधिक अभ्यर्थियों की दषा में मेधा सूची मंे उनके स्थान का निर्धारण उनकी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर किया जायेगा अर्थात अधिक शैक्षणिक योग्यता वाले अभ्यर्थी मेधा क्रम में उपर रहेंगे । इसके बावजूद भी यदि एक से अधिक अभ्यर्थी समान हों तो ऐसे अभ्यर्थियों की वरीयता उनके 10वीं बोर्ड के प्रमाण-पत्र में यथा उल्लिखित नाम के अंग्रेज़ी वर्णमाला के क्रम के अनुसार निर्धारित की जाएगी।

अन्तिम मेधा सूची के लिए न्यूनतम अहर्तांकः

मुख्य परीक्षा के आधार पर तैयार की जानेवाली अन्तिम मेधा सूची हेतु अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं महिला वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम अहर्तांक 32 प्रतिषत, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम अहर्तांक 34 प्रतिषत, पिछड़ा वर्ग के
अभ्यर्थियों के लिए 36.5 प्रतिषत एवं सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम अहर्तांक 40 प्रतिषत होगा । 

आवेदन कैसे करें (How to Apply) :

ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरने के लिए वेबसाईट पर आवश्यक दिषा निर्देश उपलब्ध हैं । अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि आवेदन-पत्र भरने के पूर्व उपरोक्त दिषा निर्देषों का भली-भाॅंति अध्ययन कर लें तथा आवेदन-पत्र भरने के क्रम में सभी सूचनाएॅं सही-सही अंकित
करें । यदि कोई सूचना झूठी या गलत पायी जायेगी तो आवेदन-पत्र को रद्द करने के साथ-साथ आवष्यक कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी । 
ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरने के लिए अभ्यर्थी बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की वेबसाइट पर जाकर दिये गए आवेदन-पत्र संबंधी लिंक ;सपदाद्ध पर क्लिक करेंगे जिसके पश्चात आवेदन-पत्र भरने की प्रक्रिया प्रारंभ की जा सकती है ।
ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरने की प्रक्रिया में सर्वप्रथम अभ्यर्थी का पंजीकरण किया जाता है । इस क्रम में अभ्यर्थी से उनका मोबाइल नम्बर एवं ई-मेल लिया जाता है । पंजीकरण और भुगतान करने के लिए निर्देश
पंजीकरण करने और भुगतान करने से पहले एक महत्वप ूर्ण नोटः एक वैध सक्रिय मोबाइल फोन नम्बर और ई-मेल प्क् रखें जो आपका हो। भर्ती के अंतिम चरण के पूरा होने तक अभ्यर्थी से उसी मोबाइल नम्बर/ई-मेल पते से संवाद करेगा जो पंजीकरण के दौरान प्रदान किया गया है। ठच्ैैब् गलत या अमान्य या डिस्कनेक्ट किया गया मोबाइल नम्बर या ई-मेल पता इनपुट के लिए जिम्मेदार नहीं है।

Payment of Fees :

 

पुरूष

महिला

सामान्य

700

700

BC/EBC

700

700

SC/ST

400

400

Important Dates: 

  • आवेदन की आरंभ तिथि - 22-August-2019
  • आवेदन की अंतिम तिथि - 25-September-2019

Click Here To Download Official Notification

Click Here To Apply Online

Study Kit For Sub-Inspectors in Delhi Police & CAPFs, CISF

Courtesy:BIHAR POLICE

No of Posts: 
2,446 Jobs