NEW!  REGISTER HOT JOBS 

(JOBS) Bihar Police : Steno Assistant Sub Inspector-2018

(JOBS) Bihar Police : Steno Assistant Sub Inspector-2018

बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग अधिनियम, 2016 बिहार अधिनियम 6,2016, तदनुसार विधि विभाग, बिहार सरकार की अधिसूचना संख्या एल0जी 0-01-07/2016/64-लेज, दिनांक 6 अप्रैल 2016 द्वारा राज्य सरकार बिहार के अधीन समूह ग के गृह (आरक्षी) विभाग एवं अन्य विभागों के पद जिनके लिए शारीरिक माप/जाँच या दक्षता परीक्षण अनिवार्य है एवं ऐसे अन्य पदों के लिए अभ्यर्थियों के चयन हेतु बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग का गठन किया गया है । 

गृह विभाग (आरक्षी शाखा), बिहार सरकार की अधिसूचना संख्या-4/ब1-10-05/2011, गृ0आ0 6838 पटना, दिनांक 23 अगस्त, 2017 द्वारा बिहार पुलिस में आशु सहायक अवर निरीक्षक के पद पर नियुक्ति के लिए बनायी गयी नियमावली के अन्तर्गत संषोधित प्रक्रिया जारी की गयी है । बिहार पुलिस में आशु सहायक अवर निरीक्षक के पद पर नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों का चयन बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा किया जाएगा । 

Post Details :

श्रेणी / कोटि

पदों की कुल संख्या

महिलाओ के लिए आरक्षित पद

(35%)

अनुसूचितजाति

28

10

अनुसूचितजनजाति

02

01

अत्यन्त पिछड़ा वर्ग

31

11

पिछड़ा वर्ग

21

07

पिछड़ा वर्ग महिला

05

-

अनारक्षित (सामान्य)

87

30

कुल योग

174

59

रिक्तयों की संख्या-174 (एक सौ चौहत्तर ) हैं ।

Pay Scale :

बिहार पुलिस, गृह विभाग, बिहार सरकार में आशु सहायक अवर निरीक्षक (Steno Assistant Sub Inspector) के पद (वेतनमान 5200-20200+ग्रेड पे 2800) की रिक्तयों की संख्या-174 (एक सौ चौहत्तर ) हैं । इन पदों पर नियुक्ति हेतु विज्ञापन संख्या-01/2018 यहाँ जारी किया जा रहा है । 

Education Qualification:

अभ्यार्थियों का दिनांक 01.01.2018 अथवा इसके पूर्व इण्टरमीडिएट (10़+2) परीक्षा या समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्ण  होना अनिवार्य हैं ।  इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी को दिनांक-01.01.2018 अथवा इसके पूर्व  कम्प्यूटर संचालन में सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से डिप्लोमा प्रमाण-पत्र धारक होना अनिवार्य है । 

Age Limit :

(1) अनारक्षित (सामान्य) कोटि के पुरूषों एवं  महिलाओ के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 25 वर्ष ।
(2) पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरूषों के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 27 वर्ष ।
(3) पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 28 वर्ष ।
(4) अनुसूचितजाति एवं अनुसूचितजनजाति के पुरूषों एवं  महिलाओ  के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 30 वर्ष होनी चाहिए ।

आरक्षणः- बिहार पदों एवं सेवाओं की रिक्तियों में आरक्षण (अनुसूचितजातियों, अनुसूचित जनजातियों एवं अन्य पिछडे़ वर्गों के लिए) अधिनियम 1991 (बिहार अधिनियम-3, 1992) (समय-समय पर यथा संशोधित) के अनुसार आरक्षण के प्रावधान लागू होंगे एवं इसका लाभ केवल बिहार राज्य के स्थायी निवासी को ही देय होगा । अन्य राज्यों के आरक्षण कोटि के अभ्यर्थियों की गणना अनारक्षित (सामान्य) कोटि के अभ्यर्थी के रूप में की जायेगी । तदानुरूप उनके लिए अनारक्षित  सामान्य) कोटि के अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित आयु सीमा एवं अन्य सम्बन्धित अर्हताएॅं लागू होंगी ।

How to Apply :

आॅनलाइन आवेदन -पत्र भरने के लिए वेबसाईट पर आवश्यक दिशा निर्देश उपलब्ध हैं । अभ्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि आवेदन -पत्र भरनेके पूर्व  उपरोक्त दिशा निर्देषों का भली-भाॅंति अध्ययन कर लें तथा आवेदन-पत्र भरने के क्रम में सभी सूचनाएॅं सही-सही अंकित करें । यदि कोई सूचना झूठी या गलत पायी जायेगी तो आवेदन-पत्र को रद्द करने के साथ-साथ आवष्यक कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी ।  ऑनलाइन आवेदन -पत्र भरनेके लिए अभ्यर्थी बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की वेबसाइट http://www.bpssc.bih.nic.in पर जाकर दिये गए आवेदन-पत्र संबंधी लिंक पर क्लिक करेंगे जिसके पश्चात आवेदन-पत्र भरने की प्रक्रिया प्रारम्भ की जा सकती हैं ।
आॅनलाइन आवेदन -पत्र भरने की प्रक्रिया में सर्व प्रथम अभ्यर्थी का पंजीकरण किया जाता है । इस क्रम में अभ्यर्थी से उनका मोबाइल नम्बर एवं ई-मेल लिया जाता है । 

Payment of Fees :

आवेदन शुल्क निम्न हैः

 

पुरूष

महिला

सामान्य

700

700

BC/EBC

700

700

SC/ST

400

400

Important Dates: 

आवेदन की आरंभ तिथि : 18-04-2018

आवेदन की अंतिम तिथि : 24-05-2018

Click Here To Download Official Notification

Click Here to Apply Online

Courtesy:BIHAR POLICE

No of Posts: 
174 Jobs