NEW!  REGISTER HOT JOBS 

(Jobs) UPSSSC Gram Vikas / Panchayat Adhikari Recruitment-2018

https://govt-jobs-portal.com/sites/default/files/UPSSSC-LOGO.jpeg

(Jobs) UPSSSC Gram Vikas / Panchayat Adhikari Recruitment-2018

https://govt-jobs-portal.com/sites/default/files/upsssc-gram-vikas-and-panchayat-adhikari-recruitment-2018.jpg

Post Detail:

https://govt-jobs-portal.com/sites/default/files/upsssc-gram-vikas-and-panchayat-adhikari-recruitment-2018-post-img.jpg

Eligibility :

https://govt-jobs-portal.com/sites/default/files/upsssc-gram-vikas-and-panchayat-adhikari-recruitment-2018-eligibility.jpg

Application Fee :

https://govt-jobs-portal.com/sites/default/files/upsssc-gram-vikas-and-panchayat-adhikari-recruitment-2018-application-fee-img.jpg

Selction Process :

https://govt-jobs-portal.com/sites/default/files/upsssc-gram-vikas-and-panchayat-adhikari-recruitment-2018-selection-process.jpg

How to Apply :

1-    आमुख –पृष्‍ठ (Home Page) के “कैन्डिडेट सेगमेंट” पर पहुंचने  के लिए http://upsssc.gov.in को क्लिक करें |
2-    अभ्‍यथियों को सलाह है कि अपना आवेदन से पूर्व एतद, प्रमुख समाचार पत्रों व उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, लखनऊ की वेबसाइट के “कैन्डिडेट सेगमेंट ”  के “नोटिफिकेसन / एडवरटिज्‍मेन्‍ट” के प्रकाशनों / विज्ञप्तियों का सावधानी–पूर्वक अध्‍ययन कर लें |
3-    रिक्तियों और पदों का विस्‍तृत विवरण देखने के लिए माउस को “ नोटिफिकेसन/एडवरटिज्‍मेन्‍ट” मेनु पर क्लिक करें |
4-    “ नोटिफिकेसन / एडवरटिज्‍मेन्‍ट” लिंक पर क्लिक करते ही प्रचलित भर्ती प्रक्रिया से सम्बंधित नोटिफिकेसन प्रदर्शित होगे, जिसमे से किसी भी नोटिफिकेसन के सामने अप्‍लाई बटन को क्लिक कर के कैन्डिडेट अप्‍लाई कर सकता है|
5-    अप्‍लाई “Apply”  बटन पर क्लिक करने पर “कैन्डिडेट रजिस्‍ट्रेशन” विकल्‍प खुल जायेगा - अभ्‍यर्थी पंजीयन प्रक्रिया के भाग-1 के लिए आपको “कैन्डिडेट रजिस्‍ट्रेशन” विकल्‍प को क्लिक करना होगा जो आपको कैन्डिडेट बेसिक रजिस्‍ट्रेशन पृष्‍ठ पर ले जायेगा | * स्‍थलों की सूचनायें अभ्‍यथियों द्वारा अनिवार्य रूप से भरी जायेगी | आवेदन करने के प्रत्‍येक स्‍थल के लिए सुस्‍पष्‍ट निर्देश उपलब्‍ध है जिन्‍हे सावधानीपूर्वक पढने व उन निर्देशों का शब्‍दशः अनुपालन करते हुए ही आवेदन की प्रविष्टियों को भरें |
6-     “यूजर इन्‍स्‍ट्रक्‍शन” विकल्‍प का उपयोग करते हुए निदेर्शो का सावधानीपूर्वक अध्‍ययन करें | 
     आवेदन पत्र सबमिट करने की प्रक्रिया दो प्रकार से है] “कैन्डिडेट रजिस्‍ट्रेशन” और “सबमिट एप्‍लिकेशन फार्म” |

भाग-1

7-    अभ्‍यर्थी पंजीयन प्रक्रिया के भाग-1 के लिए आपको कैन्डिडेट रजिस्‍ट्रेशन विकल्‍प को क्लिक करना होगा जो आपको कैन्डिडेट बेसिक रजिस्‍ट्रेशन पृष्‍ठ पर ले जायेगा |
“कैन्डिडेट बेसिक रजिस्‍ट्रेशन फार्म”
नाम , पिता/पति का नाम,उ0प्र0 का निवासी ,अभ्‍यर्थी की श्रेणी ,जन्‍मतिथि ,लिंग , वैवाहिक स्थिति, सम्‍पर्क हेतु दूरभाष नंबर, इमेल पता, शैक्षिक योग्‍यता-विवरण और अन्‍य प्रासंगिक सूचनायें तथा “Enter Verification Code” में दिखाये गये वेरिफिकेशन कोड की प्रविष्टि करने के पश्‍चात “सबमिट” बटन को क्लिक करें , दूसरे पृष्‍ठ पर रजिस्‍ट्रेशन स्लिप प्रदर्षित होगी जिसमें 11 अंको का रजिस्‍ट्रेशन नंबर विवरण सहित होगा | इसकी मुद्रित प्रति अभ्‍यर्थी अवश्‍य प्राप्‍त कर लें जिसका उपयोग भावी कार्यो हेतु किया जायेगा |
[ऑनलाइन आवेदन के भाग-2 को भरते समय अभ्‍यथियों से यह अपेक्षित होगा कि वे अपने भुगतान-विवरण की प्रविष्टि अवश्‍य करें]
8-    भाग-1 के पंजीयन को पूर्ण करने के पश्‍चात भाग-2 को पूर्ण करने के लिए दो स्‍तर हैः     
(i) Fee Deposition

(ii) सबमिट अप्लिकेशन फार्म

पंजीकरण के अगले दिन २:०० PM के बाद आप कैन्डिडेट सेगमेंट के “Fee Deposition” बटन को क्लिक करें , पृष्‍ट खुलेगा, अनुदेश पढ़ें और "PROCEED FOR FEE DEPOSITION" पर क्लिक करें

[अभ्‍यथियों के लिए यह ध्‍यातव्‍य है कि उनका आवेदन तब तक अधूरा रहेगा जब तक उसके साथ द्वितीय भाग का आवेदन पत्र नहीं भरा गया है]

भाग-2

9-    “सबमिट अप्लिकेशन फार्म” को क्लिक करते ही आनलाइन अप्लिकेशन के दूसरे खण्‍ड में पॅहुच जायेंगे |
10-   अब आप कैन्डिडेट सिगमेन्‍ट पृष्‍ठ के “सबमिट अप्लिकेशन फार्म” बटन को क्लिक करेंगे जिससे आपकी आनलाइन आवेदन प्रकिया पूर्ण हो सके |

     जैसे ही आप “सबमिट अप्लिकेशन फार्म” बटन क्लिक करेगें एक पृष्‍ठ खुलेगा जो आपसे कैन्डिडेट रजिस्‍ट्रेशन नम्‍बर, बैंक में किये गये भुगतान का विवरण, स्‍कैन्‍ड फोटोग्राफ , स्‍कैन्‍ड हस्‍ताक्षर तथा आपके कुछ व्‍यक्तिगत विवरण, जिनकी आवेदन प्रक्रिया में आवश्‍यकता होगी, की अपेक्षा करेगा | वांछित सूचनाओं की प्रविष्टि के बाद “Enter Verification code” में दिखायें गये कोड की प्रविष्टि करें| इसके बाद आप “सबमिट” बटन को क्लिक करें, आप दूसरे पृष्‍ठ पर चले जायेंगे, यहां आप समस्‍त सूचनाओं की प्रविष्टि करेंगे जिससे आपकी आवेदन-प्रकिया पूर्ण हो सके|
     
अभ्‍यर्थी से अपेक्षा है कि अपने हाल के नवीन (जो 3 माह से ज्यादा पुराना न हो ) रंगीन फोटोग्राफ,रंगीन कपड़ों में सफ़ेद पृष्ठभूमि के साथ तथा नमूना हस्‍ताक्षर की स्‍कैनिंग करके प्रविष्टि करेंगे |

फोटोग्राफ (*.jpe,*.jpeg,*.jpg) प्रारूप पर होगा जिसका आकार 50 KB से अधिक नहीं होना चाहिए | अभ्‍यर्थी काली स्‍याही से हस्‍ताक्षर करके उसको स्‍कैन करेंगे |

[ Click to show GuideLines for Scanning Photograph with Signature ]

अभ्‍यर्थी फोटो अपलोड करने के उपरान्त वेरिफिकेशन कोड डाल कर जब फॉर्म सबमिट करेगा तो एक नया पृष्ठ खुलेगा उस पर एक चेक बॉक्स के आगे “I declare that I have read the user instructions and detailed advertisement “  लिखा होगा. यदि अभ्यर्थी चेक बॉक्स को टिक करता है तभी वह आगे का फॉर्म भर पायेगा |
चेक बॉक्स को टिक करते ही एक नया फॉर्म खुलेगा जिसके निम्न भाग होंगे | 
 मूल फॉर्म के मुख्य अवयव :
अधिसूचना के विवरण
इस खण्‍ड में अधिसूचना से संबंधित सूचनायें प्रदर्शित होंगी | यथा , अधिसूचना क्रमांक चयन का प्रकार , निदेशालय / विभाग का नाम तथा विज्ञापित पद का नाम|

वैयक्तिगत-विवरण: 
इस खण्‍ड में अभ्‍यर्थी के वैयक्तिक विवरण से संबंधित सूचनायें होंगी | यथा, पंजीयन क्रमांक, अभ्‍यर्थी का नाम, पिता/पति का नाम, लिंग, जन्‍म तिथि, उ0प्र0 का निवासी, श्रेणी, वैवाहिक स्थिति, ईमेल, मोबाइल नम्‍बर  आदि |

बैंक ट्रांजेक्‍सन का विवरण: 
इस भाग में बैंक में जमा किये गये धन का विवरण उपलब्ध होगा |

अभ्‍यर्थी के अन्‍य विवरण: 
इस  भाग में उ0प्र0 के स्‍वतंत्रता सेनानी- आश्रित से संबंधित सूचनायें, भूतपूर्व सैनिक होने संबंधी सूचनायें आदि प्रदर्शित होंगी

शैक्षणिक व अनुभव संबंधी विवरण:
इस भाग में अभ्‍यर्थी शैक्षणिक व अनुभव संबंधी विवरण प्रदर्शित होंगे|

अभ्‍यर्थी का पता,फोटोग्राफ तथा नमूना हस्‍ताक्षर का विवरण:
इस भाग में अभ्‍यर्थी अपने पत्र व्‍यवहार व स्थाई पता तथा हस्‍ताक्षरित फोटोग्राफ आदि को देख सकेगें |
घोषणा खण्‍ड:

पृष्‍ठ के निचले हिस्‍से में अभ्‍यर्थियों द्वारा किये जाने वाले घोषणा का प्रारूप प्रदर्शित है| अभ्‍यर्थीगण से अपेक्षा है कि घोषणा-पत्र की अन्‍तर्वस्‍तु का ध्‍यानपूर्वक अध्‍ययन कर लें|
अभ्‍यर्थीगण द्वारा आवेदन के समय पूरणीय समस्‍त स्‍तम्‍भो की पूरित प्रविष्टियों को प्रीव्‍यू पृष्‍ठ पर देखा जा सकेंगा |यदि अभ्‍यर्थी आवेदन की पूरित प्रविष्टियों की शुध्‍दता के विषय में सन्‍तुष्‍ट है तो सबमिट बटन को क्लिक कर अपने द्वारा अंकित आंकडो को अंतिम रूप से सर्वर पर डाल सकते है तथा अपने इस संप्रेषित आंकडे की मुद्रित पावती भी ले सकते हैं यदि पूरित आंकडो में कोई संशोधन चाहते है तो “बैक” बटन को क्लिक कर प्रविष्‍ट-विवरणो को संशोधित भी कर सकते हैं |
      वेब साइट के होम पेज पर अन्‍य सुविधायें भी उपलब्‍ध होगी जिनका प्रयोग यथा समय अभ्‍यर्थी कर सकते है | जिनका विवरण निम्‍नवत हैः-
11-    कैन्डिडेट सिगमेन्‍ट के “व्‍यू अप्लिकेशन स्‍टैटस” विकल्‍प को क्लिक कर अभ्‍यर्थीगण अपने आवेदन की अद्यावधिक स्थिति देख सकते हैं|
12-    कैन्डिडेट सिगमेन्‍ट के “रिजल्‍ट” विकल्‍प को क्लिक कर अभ्‍यर्थीगण समय-समय पर परीक्षा की अद्यावधिक स्थिति देख सकते हैं |

13-    कैन्डिडेट सिगमेन्‍ट के “इन्‍टरव्‍यू/एक्‍जाम शिडयूल” विकल्‍प को क्लिक का अभ्‍यर्थीगण साक्षात्‍कार तथा परीक्षा से संबंधित समय-सारिणी  की अद्यावधिक जानकारी देख सकते है|
14-    “की आन्‍सर” की बटन को क्लिक कर अभ्‍यर्थीगण की आन्‍सर सीट डाउनलोड कर सकते हैं|
15-    “एडमिट कार्ड/ हॉल टिकट” बटन को क्लिक कर अभ्‍यर्थीगण अपने प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं| परन्‍तु प्रवेश-पत्र को डाउनलोड करने से पूर्व अभ्‍यर्थी को पुष्टिकरण-स्‍वरूप कुछ मूलभूत तथ्‍यों की प्रविष्टि करनी होगी|
16-    “लिस्‍ट आफ रिजेक्‍टेड कैन्डिडेट” को क्लिक करने पर अभ्‍यर्थीगण चयन/परीक्षा में निरस्‍त अभ्‍यर्थी की सूची देख सकेगें |
17-    “सिलेबस” को क्लिक कर अभ्‍यर्थीगण परीक्षा विशेष के लिए निर्धारित पाठय-क्रम को देख सकेगें|

Important Date : 

https://govt-jobs-portal.com/sites/default/files/upsssc-gram-vikas-and-panchayat-adhikari-recruitment-2018-imp-date-img.jpg

Click Here for Official Notification

Click Here to Apply Online

Courtesy: UPSSSC

No of Posts: 
1,953 Jobs