(अधिसूचना)उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग : चकबंदी लेखपाल प्रतियोगितात्मक परीक्षा 2019
(अधिसूचना)उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग : चकबंदी लेखपाल प्रतियोगितात्मक परीक्षा 2019
रिक्तियां :
पद नाम : चकबंदी लेखपाल
- अनारक्षित (सामान्य) -1002
- अन्य पिछड़ा वर्ग -00
- अनुसूचित जाति -362
- अनुसूचित जनजाति -00
कुल पद :-1364
शैक्षिक योग्यता:
यूपी बोर्ड या भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 + 2 इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार इस पद के लिए पात्र होंगे।
शुल्क के भुगतान का माध्यम :
ऑनलाइन प्रक्रिया शुल्क शुल्क योग (आवेदन शुल्क + ऑनलाइन प्रक्रिया शुल्क )
- अनारक्षित (सामान्य) 185.00
- अन्य पिछड़ा वर्ग 185:00
- अनुसूचित जाति 95.00
- अनुसूचित जनजाति 95.00
- विकलांगजन हेतु 25:00
आयु सीमा:
आयु गणना की निर्णायक तिथि 01 जुलाई, 2019 है
आयु 18 से 40 वर्ष
वेतनमान :
- मैट्रिक्स लेवल -3 (21700-69100)
- (ग्रेड पे -2000)
आवेदन कैसे करें:
1- कैन्डिडेट रजिस्ट्रेशन (Candidate Registration)
2-फोटो तथा हस्ताक्षर अपलोड(Photo and SignatureUpload) करना
3 फार्म के शेष विवरण का भरा जाना (Filling Remaining Part of Form)
4- फीस का भुगतान तथा एप्लीकेशन फार्म सबमिशन (Fee Payment & Submit Application Form)
5- फार्म का प्रिन्टआउट लेना (Print Application Form)
नोट -अभ्यर्थी आवेदन पत्र भरने के लिए उपरोक्त वर्णित समस्त प्रक्रियाएँ एक बार में ही पूर्ण कर सकता है।
महत्वपूर्ण तिथियाँ:
- ऑनलाइन आवेदन / रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ होने की तिथि – 06-March-2019
- ऑनलाइन शुल्क जमा करना प्रारम्भ होने की तिथि– 05-April-2019
- आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि – 12-April-2019
Click Here To Download Official Notification
Click Here To Apply Online
Courtesy:UPSSSC