NEW!  REGISTER HOT JOBS 

(अधिसूचना) उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लि० : तकनीशियन(लाइन) भर्ती परीक्षा 2019 (Notification) UPPCL : Technician (Line) Recruitment-2019



(अधिसूचना) उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लि० : तकनीशियन(लाइन) भर्ती परीक्षा 2019

(Notification) UPPCL : Technician (Line) Recruitment-2019



रिक्तियां :

पद का नाम : तकनीशियन (लाइन)

  • अनुसूचित जाति : 861
  • अनुसूचित जनजाति : 82
  • अत्यन्त पिछड़ा वर्ग : 1107
  • अनारक्षित : 2052

कुल रिक्तियाँ:- 4102

* इन रिक्तियों की संख्या आवश्यकतानुसार घटाने एवं बढ़ाने का अधिकार उ0प्र0 पावर कॉरपोरेशन लि0 के पास सुरक्षित है। * आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास आधार कार्ड/विधिमान्य फोटोयुक्त पहचान पत्र का होना अनिवार्य है। * विज्ञापित पद पर आवेदकों की संख्या अधिक होने की स्थिति में ऑनलाइन परीक्षा (CBT) एक से अधिक पालियों/दिवसों में करायी जायेगी। विभिन्न शिफ्ट के प्रश्नपत्रों के मूल्यांकन के पश्चात् Normalisation method - As per annesure-I (CBT के प्रथम एवं द्वितीय भाग में) श्रेष्ठता निर्धारण में प्रयुक्त होगा। * उक्त पदों पर आरक्षण उ0प्र0 राज्य के मूल निवासियों को ही अनुमन्य है। अन्य प्रदेशों के अभ्यर्थी अनारक्षित वर्ग के अन्तर्गत  आवेदन कर सकते हैं। * केन्द्र/राज्य सरकार या किसी अन्य विभाग की सेवा से निष्कासित व्यक्ति उपरोक्त पदों हेतु अर्ह नहीं हैं।

शैक्षिक योग्यता:

आवेदन के समय अभ्यर्थी के पास निम्न शैक्षिक अर्हता का होना अनिवार्य है। |
1. मान्यता प्राप्त संस्थान से हाई स्कूल परीक्षा, विज्ञान संकाय में उत्तीर्ण होने के साथ नियमित छात्र के रूप में निम्नांकित ट्रेडों | में से किसी एक ट्रेड में द्विवर्षीय अखिल भारतीय अथवा राज्य व्यवसायिक प्रमाण-पत्र (NCVT/SCVT) का होना आवश्यक है: 
(i) वायरमैन 
(ii) इलेक्ट्रीशियन 
(iii) लाइनमैन
(iv) इलेक्ट्रिकल 
2. कम्प्यूटर का सामान्य ज्ञान 
3. Basic Skill Test - तकनीशियन (लाइन)के पद के आवश्यक कार्य (यथा पोल, सीढ़ी पर चढ़कर लाइन एवं वितरण परिवर्तकों के अनुरक्षण का कार्य इत्यादि) से सम्बन्धित टेस्ट जिसे उत्तीर्ण करना अनिवार्य है।

चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति तकनीशियन (लाइन) (प्रशिक्षु) के पद पर की जायेगी। नियुक्ति के पश्चात् 01 वर्ष का प्रशिक्षण दिया जायेगा एवं प्रशिक्षणोंपरान्त मूल्यांकन करने के बाद सफल अभ्यर्थियों को तकनीशियन (लाइन) के पद पर नियमित किया जायेगा। नियमित (Regular) किये जाने की दशा में प्रशिक्षण की अवधि को भी सेवाकाल में सम्मिलित किया जायेगा।

आयु सीमा:

दिनांक 01.01.2019 को 

  • न्यूनतम 18 वर्ष
  • अधिकतम 40 वर्ष 

वेतनमान :

वेतन मैट्रिक्स लेवल-4 में वेतनमान रू0 27200-86100 एवं अन्य भत्ते कॉरपोरेशन में लागू नियमानुसार देय होगें।

शुल्क :

ऑनलाइन प्रक्रिया शुल्क शुल्क योग (आवेदन शुल्क + ऑनलाइन प्रक्रिया शुल्क )

  • अनारक्षित (सामान्य) : 1000
  • अनुसूचित जाति : 700
  • अनुसूचित जनजाति : 700

चयन की प्रक्रिया:

चयन प्रक्रिया : चयन लिखित परीक्षा (CBT) के आधार पर किया जायेगा। लिखित परीक्षा का प्रश्न पत्र दो भागों का होगा, जिसकी अवधि 03 घंटे की होगी : 
प्रथम भाग : (१) प्रथम भाग की लिखित परीक्षा में NIELIT के "CCC" स्तर का कम्प्यूटर ज्ञान से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रकार का प्रश्न पत्र होगा, जिसमें 50 प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न 01 अंक का होगा अर्थात यह परीक्षा अधिकतम 50 अंकों की होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिये ऋणात्मक 1/4 अंक प्रदान किये जायेंगे अर्थात 1/4 अंक की अतिरिक्त कटौती की जायेगी। (2)कम्प्यूटर ज्ञान की प्रथम भाग की परीक्षा में कम से कम 20 अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित अभ्यर्थी को अर्ह न मानते हुये उसकी लिखित परीक्षा के द्वितीय भाग का मूल्यांकन नहीं किया जायेगा। (3) कम्प्यूटर ज्ञान के प्रथम भाग में अर्जित अंक श्रेष्ठता (मेरिट) निर्धारण हेतु जोड़े नहीं जायेंगे। 
द्वितीय भाग : द्वितीय भाग में निम्नांकित पाठ्यक्रम से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रकार का प्रश्न पत्र होगा जिनके अधिकतम अंक सम्मुख अंकित हैं। प्रत्येक प्रश्न 01 अंक का होगा एवं प्रत्येक गलत उत्तर के लिये ऋणात्मक 1/4 अंक प्रदान किये जायेंगे अर्थात 1/4 अंक की अतिरिक्त कटौती की जायेगी।

आवेदन कैसे करें:

कॉरपोरेशन की वेबसाइट  को खोलें एवं टैब APPLY ONLINE AGAINST ADVT NO. ‘02/VSA/2019/Technician (Line)' FOR THE POST OF Technician (Line)” पर क्लिक करें तथा खुलने वाले नये वेब पेज पर "How to Apply" पर क्लिक कर प्रक्रिया को भली-भॉति समझें एवं आवेदन पत्र को निर्देशानुसार पूर्ण करें। अभ्यर्थियों को सुझाव दिया जाता है कि वे अपना रजिस्टर्ड ई-मेल एवं मोबाइल नम्बर को अन्तिम परीक्षाफल आने तक सजीव रखें। परीक्षा सम्बन्धी महत्वपूर्ण सूचना इन्हीं के माध्यम से प्रेषित की जायेगी। 

महत्वपूर्ण तिथियाँ:

  • ऑनलाइन आवेदन / रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ होने की तिथि – 01-April-2019
  • ऑनलाइन शुल्क जमा करना प्रारम्भ होने की तिथि– 30-April-2019
  • आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि – 02-April-2019

Click Here To Download Official Notification

Click Here To Apply Online

Courtesy: UPPCL

No of Posts: 
4,102 Jobs