NEW!  REGISTER HOT JOBS 

(Notification) UPPCL : Technicial Electrical Recruitment-2020



(Notification) UPPCL : Technicial Electrical Recruitment-2020



Post Detail :

Post Name

Gen

OBC

EWS

SC

ST

Total

 

Technician Electrical

245

164

60

127

12

60

Education Qualification: 

आवेदन के समय अभ्यर्थी के पास निम्न शैक्षिक अर्हता का होना अनिवार्य है। | 
माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ0प्र0 की हाई स्कूल या समकक्ष परीक्षा, विज्ञान एवं गणित विषयों में उत्तीर्ण होने के साथ नियमित छात्र के रूप में निम्नांकित ट्रेडों में से किसी एक ट्रेड में द्विवर्षीय अखिल भारतीय अथवा राज्य व्यवसायिक प्रमाण-पत्र (NCVT/SCVT) का होना आवश्यक है:
(i) इलेक्ट्रीशियन 
(ii) इलेक्ट्रिकल 
(iii) इलेक्ट्रिकल (कौशल विकास के अर्न्तगत विद्युत वितरण)

Age :

दिनांक 01.01.2020 को न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष। 

Exam Fee :

आवेदन शुल्क अप्रतिदेय (Non Refundable) है। 
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति श्रेणी (उ0प्र0 का मूल निवासी होना Rs. 700/ आवश्यक है।) 
2 अन्य समस्त श्रेणी Rs. 1000/ (1) आवेदन शुल्क नेट बैंकिंग/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड अथवा स्टेट बैंक आफ इंडिया के चालान के माध्यम से जमा होगी, इसके अतिरिक्त अन्य किसी माध्यम से आवेदन शुल्क जमा नहीं होगा। जमा करने की विधि वेबसाइट www.uppcl.org पर उपलब्ध है। बैंक चार्जेज अभ्यर्थी द्वारा अलग से देय होंगे। 2) आवेदन शुल्क के मद में जमा की गयी धनराशि अप्रतिदेय (Non Refundable) है एवं किसी भी दशा में न तो वापस की जायेगी और न ही स्थानान्तरित अथवा किसी अग्रिम चयन 
हेतु सुरक्षित की जायेगी।

Pay Scale :

सातवे वेतन आयोग के अन्तर्गत वेतन मैट्रिक्स लेवल-4, रू0 27200/-(न्यूनतम स्तर) एवं अन्य भत्ते कॉरपोरेशन में लागू नियमानुसार देय होगें।

How to Apply :   

कॉरपोरेशन की वेबसाइट www.uppcl.org को खोलें एवं टैब “APPLY ONLINE AGAINST ADVT NO. '03/VSA/2020/Technician (Electrical)' FOR THE POST OF Technician (Electrical)" पर क्लिक करें तथा खुलने वाले नये वेब पेज पर "How to Apply" पर क्लिक कर प्रक्रिया को भली-भॉति समझें एवं आवेदन पत्र को निर्देशानुसार पूर्ण करें। अभ्यर्थियों को सुझाव दिया जाता है कि वे अपना रजिस्टर्ड ई-मेल एवं मोबाइल नम्बर को अन्तिम परीक्षाफल आने तक सजीव रखें। परीक्षा सम्बन्धी महत्वपूर्ण सूचना इन्हीं के  माध्यम से प्रेषित की जायेगी। 14. प्रवेश पत्र : अभ्यर्थी को लिखित परीक्षा हेतु प्रवेश-पत्र (Admit Card) वेबसाइट www.uppcl.org से डाउनलोड करना  होगा| Admit Card डाक द्वारा प्रेषित नहीं किये जायेंगे।  

Important Date :

  • Application Begin : 01/07/2020
  • Last Date for Apply Online : 22/07/2020
  • Online Payment Last Date : 22/07/2020
  • Offline Payment Last Date : 24/07/2020

Click Here To Apply Online

Click Here To Download Official Notification

Courtesy : UPPCL

No of Posts: 
608 Jobs