NEW!  REGISTER HOT JOBS 

(Notification) UPPCL : Account Clerk (Lekha Lipik) Recruitment 2020



(Notification) UPPCL : Account Clerk (Lekha Lipik) Recruitment 2020



Post Detail :

विज्ञापन सं० 06/VSA/2020/LL उ०प्र० पावर कॉरपोरेशन लि० एंव उ0प्र0 पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन लि0 हेतु समूह 'ग' के अन्तर्गत लेखा लिपिक के निम्नलिखित श्रेणीवार रिक्त पदो पर सीधी भर्ती के माध्यम से प्रतियोगात्मक परीक्षा द्वारा चयन हेतु निर्धारित अर्हता रखने वाले भारतीय नागरिकों से आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम के द्वारा आमंत्रित हैं। व्यक्तिगत रूप से अथवा अन्य माध्यम से भेजे गये आवेदन पत्रों को किसी भी दशा में स्वीकार नहीं किया जायेगा। श्रेणीवार रिक्तियों का विवरण निम्नवत है:

* उपरोक्त रिक्तियों की संख्या आवश्यकतानुसार घटाने एवं बढ़ाने का अधिकार उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन  लि० के पास सुरक्षित है। 
* आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास आधार कार्ड अथवा विधिमान्य फोटोयुक्त पहचान पत्र का होना अनिवार्य है। 
* उपरोक्त पदों पर आरक्षण का लाभ केवल उत्तर प्रदेश राज्य के मूल निवासियों को ही अनुमन्य है।  
* विज्ञापित पद पर आवेदकों की संख्या अधिक होने की स्थिति में ऑन-लाइन परीक्षा (CBT) एक से अधिक  पालियों/दिवसों में करायी जायेगी

Education Qualification: 

(क) भारत में केन्द्र/राज्य सरकार के अधिनियम द्वारा स्थापित किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ डीम्ड विश्वविद्यालय से वाणिज्य में स्नातक की उपाधि 
(ख) कम्प्यूटर पर हिन्दी टंकण में न्यूनतम 30 शब्द प्रति मिनट की गति अनिवार्य । 

Age :

दिनांक 01.07.2020 को

  • न्यूनतम – 21 वर्ष
  • अधिकतम - 40 वर्ष।

Exam Fee :

  • General / OBC : 1000/-
  • SC / ST : 700/-
  • PH Divyang: 0/-

Pay Scale :

वेतन मैट्रिक्स लेवल-04 में वेतनमान रू0 27,200-86,100 एवं अन्य भत्ते उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लि० में लागू नियमानुसार देय होगें

परीक्षा स्थान:-

परीक्षायें यथासंभव लखनऊ, मेरठ आगरा एवं वाराणसी शहरों में होगी। अभ्यर्थियों की संख्या के आधार पर अथवा विशेष परिस्थितियों में परीक्षा के स्थान को बदला अथवा घटाया / बढ़ाया जा सकता है।

How to Apply :   

वेबसाइट www.uppcl.org को खोलें एवं टैब “APPLY ONLINE AGAINST ADVT NO.- 06/VSA/2020/LL"पर क्लिक करें तथा नये वेबपेज पर How to Apply पर क्लिक कर प्रक्रिया को समझे।

Selection Process :

(क) लिखित परीक्षा (CBT): लिखित परीक्षा (CBT) का प्रश्न पत्र दो भागों का होगा। प्रश्न-पत्र हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगा तथा परीक्षा ऑन-लाइन माध्यम से करायी जायेगी। प्रथम भाग:- लिखित परीक्षा(CBT) के प्रथम भाग में DOEACC के "ccc" स्तर का कम्प्यूटर ज्ञान से सम्बन्धित एक प्रश्न पत्र होगा, जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के 50 प्रश्न होंगे व प्रत्येक प्रश्न 01 अंक का होगा। अर्थात यह परीक्षा अधिकतम 50 अंकों की होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिये 1/4 अंक की अतिरिक्त कटौती की जायेगी। प्रथम भाग की परीक्षा में कम से कम 50% अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित अभ्यर्थी को अर्ह न मानते हुये उसकी लिखित परीक्षा(CBT)के द्वितीय भाग का मूल्यांकन नहीं किया जायेगा। द्वितीय भाग :-लिखित परीक्षा(CBT) के द्वितीय भाग में वस्तुनिष्ठ प्रकार के निम्नलिखित प्रश्न होगें, जिसमें प्रत्येक प्रश्न 01 अंक का होगा एवं प्रत्येक गलत उत्तर के लिये 1/4 अंक की अतिरिक्त कटौती की जायेगी।

(ख) दक्षता(टंकण)परीक्षा :- हिन्दी टंकण परीक्षा हेतु अभ्यर्थियों को कम्प्यूटर पर 05 मिनट की टंकण परीक्षा में प्रतिभाग लेना होगा जिसके आधार पर टंकण गति का निर्धारण किया जायेगा। चयन हेतु हिन्दी टंकण परीक्षा में न्यूनतम 30 शब्द प्रति मिनट की गति प्राप्त करना अनिवार्य होगा। अर्थात हिन्दी टंकण हेतु निर्धारित इस गति को प्राप्त न करने वाले अभ्यर्थी चयन प्रक्रिया से बाहर हो जायेंगे। विज्ञापित पद पर निर्धारित दक्षता/टंकण परीक्षा कम्प्यूटर पर Microsoft Word में Font:Kruti Dev 010/016 में ली जायेगी। 
दक्षता(टंकण) परीक्षा हेतु निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होना अनिवार्य है 

Important Date :

  • Application Begin :06/10/2020
  • Last Date for Apply Online : 27/10/2020
  • Last Date Fee Payment : 27/10/2020

Click Here To Apply Online (Link Activate on 06/10/2020)

Click Here To Download Official Notification

Courtesy : UPPCL

No of Posts: 
102 Jobs