(अधिसूचना) बिहार तकनीकी सेवा आयोग : कनीय अभियंता (असैनिक/यांत्रिक/विद्युत) प्रतियोगितात्मक परीक्षा 2019
(अधिसूचना) बिहार तकनीकी सेवा आयोग : कनीय अभियंता (असैनिक/यांत्रिक/विद्युत) प्रतियोगितात्मक परीक्षा 2019
रिक्तियां :
विज्ञापन सं0 -01/2018 कनीय अभियंता (असैनिक/यांत्रिक/विद्युत) के रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु विज्ञापन। विभिन्न विभागों द्वारा कनीय अभियंता (असैनिक/यांत्रिक/विद्युत) के रिक्त पदों पर नियमित नियुक्ति हेतु सामान्य प्रशासन विभाग के माध्यम से प्राप्त अधियाचना के आलोक में सुयोग्य उम्मीदवारों से विहित प्रपत्र में ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते है, जिसकी कोटिवार रिक्तियों की विवरणी निम्नांकित है:
शैक्षिक योग्यता:
(क) कनीय अभियंता (असैनिक)
(i) अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद्, नई दिल्ली से मान्यता प्राप्त संस्थानों के असैनिक अभियंत्रण (Civil Engineering) के डिप्लोमाधारी जिन्हें संबंधित तकनीकी शिक्षा पर्षद/विश्वविधालय के द्वारा डिप्लोमा प्रदत्त हो,• अथवा
(ii) UGC ऐक्ट के प्रावधानों के अंतर्गत स्थापित DEEMED UNIVERSITY द्वारा Non-Distance Mode में असैनिक अभियंत्रण में प्रदत्त डिप्लोमा, बशर्ते कि उक्त DEEJMED UNIVERSITY को असैनिक अभियंत्रण में डिप्लोमा पाठ्यक्रम संचालित करने के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की स्वीकृति प्राप्त हो।
(ख) कनीय अभियंता (यांत्रिक) (जल संसाधन विभाग)
(i) कनीय अभियंता (यांत्रिक) का कुल स्वीकृत बल का 90 प्रतिशत पद के लिए अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद्, नई दिल्ली से मान्यता प्राप्त संस्थानों के यांत्रिक अभियंत्रण (Mechanical Engineering) के डिप्लोमाधारी जिन्हें संबंधित तकनीकी शिक्षा पर्षद/विश्वविद्यालय के द्वारा डिप्लोमा प्रदत्त हो अथवा UGC ऐक्ट के प्रावधानों के अंतर्गत स्थापित DEEMED University द्वारा Non-Distance Mode में यांत्रिक अभियंत्रण (Mechanical Engineering) में प्रदत्त डिप्लोमा बशर्ते कि उक्त DEEMED University को यांत्रिक अभियंत्रण में डिप्लोमा पाठ्यक्रम करने के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की स्वीकृति प्राप्त हो।
(ii) कनीय अभियंता (यांत्रिक) का कुल स्वीकृतबल का 10 प्रतिशत पद के लिए अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद्, नई दिल्ली से मान्यता प्राप्त संस्थानों के विधुत अभियंत्रण (Electrical Engineering) के डिप्लोमाधारी जिन्हें संबंधित तकनीकी शिक्षा पर्षद/बिश्वविद्यालय के द्वारा डिप्लोमा प्रदत्त हो, अथवा UGC ऐक्ट के प्रावधानों के अंतर्गत स्थापित DEEMED University द्वारा Non-Distance Mode में यांत्रिक अभियंत्रण (Mechanical Engineering) में प्रदत्त डिप्लोमा बशर्ते कि उक्त DEEMED University को यांत्रिक अभियंत्रण में डिप्लोमा पाठ्यक्रम करने के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की स्वीकृति प्राप्त हो।
(ग) कनीय अभियंता (यांत्रिक) -
(i) अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद नई दिल्ली से मान्यता प्राप्तं संस्थानों के यांत्रिक अभियंत्रण *(Mechanical Engineering) के डिप्लोमाधारी जिन्हे संबंधित तकनीकी शिक्षा पर्षद/विश्वविद्यालय के द्वारा डिप्लोमा पाठ्यक्रम संचालित करने हेतु मंजुरी प्रदत हो।
(ii) UGC ऐक्ट के प्रावधानों के अंतर्गत स्थापित DEEMED UNIVERSITY द्वारा Non-Distance Mode में यांत्रिक अभियंत्रण में प्रदत्त डिप्लोमा बशर्ते कि उक्त DEEMED UNIVERSITY को यांत्रिक अभियंत्रण में डिप्लोमा पाठ्यक्रम संचालित करने के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की स्वीकृति प्राप्त हो।।
(घ) कनीय अभियंता विद्युत (भवन निर्माण विभाग)
(i) अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद नई दिल्ली से मान्यता प्राप्त संस्थान द्वारा निर्गत विद्युत अभियंत्रण में डिप्लोमा अथवा संमकक्ष योग्यता जिसे स्टेट टेकनिक्ले बोर्ड/विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त हो।
(ii) UGC ऐक्ट के प्रावधानों के अंतर्गत स्थापित DEEMED UNIVERSITY द्वारा निर्गत Non-Distance Mode Diploma in Electrical Engineering अथवा समकक्ष योग्यता।।
शुल्क के भुगतान का माध्यम :
ऑनलाइन प्रक्रिया शुल्क शुल्क योग (आवेदन शुल्क + ऑनलाइन प्रक्रिया शुल्क )
- अनारक्षित (सामान्य) 185.00
- अन्य पिछड़ा वर्ग 185:00
- अनुसूचित जाति 95.00
- अनुसूचित जनजाति 95.00
- विकलांगजन हेतु 25:00
आयु सीमा:
दिनांक-01.08.2018 को
(i) न्यूनतम आयुः 18 वर्ष
(ii) अधिकतम आयु सीमा: ।
अनारक्षित (सामान्य) - 37 वर्ष ।
अनारक्षित (महिला) - 40 वर्ष पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग पुरूष/महिला - 40 वर्ष
अनु0 जाति/अनु0 जनजाति/महिला - 42 वर्ष ..
(iii) ,। सामान्य प्रशासन विभाग के संकल्प संख्या-52 दिनांक 05.01.2007 के आलोक में निःशक्तों को उक्त अधिकतम उम्र सीमा में 10 वर्षों की छूट अनुमान्य है।
(iv) संविदा के आधार पर पूर्व से नियोजित कनीय अभियंताओं हेतु अधिकतम उम्र सीमा में अधिकतम 10 वर्षों की छूट
वेतनमान :
ग्रेड पे० 4600/-
शुल्क :
Online आवेदन करने हेतु निर्धारित आवेदन शुल्क निम्नवत् है:
- निर्धारित आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग/पिछड़ा वर्ग/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग । रु० 200/
- अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग (बिहार राज्य के | रु० 50/ स्थायी निवासी)
- आरक्षित/अनारक्षित वर्ग की महिला उम्मीदवार (बिहार राज्य के स्थायी रु० 50/ निवासी) ।
- राज्य के बाहर के उम्मीदवार चाहे वे किसी भी वर्ग के महिला/पुरूष हों। । रु० 200/
चयन की प्रक्रिया:
(i) कनीय अभियंताओं के पदों पर चयन डिप्लोमा या समकक्ष योग्यता में प्रतिशत प्राप्तांक के आधार पर किया जाएगा। बिहार सरकार या बिहार सरकार के अधीन किसी उपक्रम/निगम/निकाय/प्राधिकार/स्वशासी निकाय में संविदा के आधार पर कनीय अभियंता (असैनिक/यांत्रिक/विद्युत) के पद पर कार्य करने का अनुभव रखने वाले अभ्यर्थी, जो इस संवर्ग में भर्ती की अहर्ता पूरी करते हैं, को अतिरिक्त अंक देकर अधिमानता दी जाएगी।
(ii) अभ्यर्थी की मेधा सूची निम्नलिखित आधार पर तैयार की जाएगी।
(क) डिप्लोमा या समकक्ष योग्यता में प्रतिशत प्राप्तांक के आधार पर -75 अंक
(ख) संविदा के आधार पर कनीय अभियंता के पद पर कार्य करने ।
के निमित्त अधिकतम अधिसानता (प्रति कार्यरत वर्ष के लिए लिए 5 अंक, जिसकी अधिकतम सीमा 25 अंक की होगी। किसी वर्ष । के अंश के लिए कार्यरत दिवसों की संख्या में संख्या 5 से गुणा करने के पश्चात 365 से भाग देकर प्राप्त अनुपातिक अंक जोड़ा जाएगा) - 25 अंक
कुल - 100 अंक
आवेदन कैसे करें:
ऑनलाइन आवेदन
महत्वपूर्ण तिथियाँ:
- ऑनलाइन आवेदन / रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ होने की तिथि – 11-March-2019
- ऑनलाइन शुल्क जमा करना प्रारम्भ होने की तिथि– 15-April-2019
- आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि – 15-April-2019
Click Here To Download Official Notification
Click Here To Apply Online
SSC Junior Engineer EXAM (Paper-1) - Civil / Electrical / Mechanical Engineering - Study Kit
Courtesy: Bihar TSC