NEW!  REGISTER HOT JOBS 

(अधिसूचना) बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग  : कांस्टेबल (पुरुष / महिला) प्रतियोगितात्मक परीक्षा 2019 Bihar Police: Recruitment of Constable (Male/Female) Post-2019



(अधिसूचना) बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग  : कांस्टेबल (पुरुष / महिला) प्रतियोगितात्मक परीक्षा 2019

Bihar Police: Recruitment of Constable (Male/Female) Post-2019



रिक्तियां (Post Details) :

शैक्षिक योग्यता (Education Qualification):

सिपाही के पद के लिए शैक्षणिक अर्हता दिनांक 01/08/2019 तक 01/08/2019 तकइण्टरमीडिएट (10+2) उत्तीर्ण अथवा बिहार राज्य सरकार के मदरसा बोर्ड द्वारा निर्गत मौलवी प्रमाण-पत्र अथवा बिहार राज्य के संस्कृत बोर्ड द्वारा निर्गत शास्त्री (अंग्रेजी सहित)
अथवा आचार्य (अंगे्रजी रहित) प्रमाण-पत्र अथवा राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य समकक्ष शैक्षणिक अर्हता होगी । 

शारीरिक योग्यता (Physical Eligibility ):

निम्नांकित शारीरिक दक्षता परीक्षा में अभ्यर्थियों को सफल होना अनिवार्य होगा ।

क) ऊॅंचाई -

  • (1) अनारक्षित (सामान्य) एवं पिछड़ा वर्ग के पुरूषों के लिए- न्यूनतम 165 सेन्टीमीटर ।
  • (2) सभी वर्गांे की महिलाओं के लिए - न्यूनतम 155 सेन्टीमीटर ।
  • (3) भारतीय मूल के गोरखा पुरूषों के लिए (सिर्फ बिहार सैन्य पुलिस-01 बटालियन के लिए) - न्यूनतम 160 सेन्टीमीटर ।
  • (4) अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन-जाति के पुरूष के लिए-न्यूनतम 160 सेन्टीमीटर ।
  • (5) अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरूष के लिए - न्यूनतम 162 सेन्टीमीटर ।

(ख) सीना (सिर्फ पुरूषों के लिए) -

(1) अनारक्षित (सामान्य)/ पिछड़ा वर्ग / अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के पुरूषों के लिए- 

  • बिना फुलाए - 81 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
  • फुलाकर - 86 सेन्टीमीटर (न्यूनतम) 

आयु सीमा (Age Limit) :

(1) सामान्य (अनारक्षित) वर्ग के पुरूषों एवं महिलाआंे के लिए न्यूनतम उम्र 18 (अट्ठारह) वर्ष और अधिकतम उम्र 25 (पच्चीस) वर्ष ।
(2) पिछड़ा वर्ग कोटि एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग कोटि के पुरूषों के लिए न्यूनतम उम्र 18 (अट्ठारह) वर्ष और अधिकतम उम्र 27 (सत्ताईस) वर्ष ।
(3) पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग कोटि की महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 18 (अट्ठारह) वर्ष और अधिकतम उम्र 28 (अठ्ठाईस) वर्ष ।
(4) अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन-जाति कोटि के पुरूषों एवं महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 18 (अट्ठारह) वर्ष और अधिकतम उम्र 30 (तीस) वर्ष ।
(5) सभी कोटि/आरक्षण कोटि के (बिहार के प्रषिक्षित एवं बिहार में नामांकित) गृह रक्षकों को निर्धारित/विहित अधिकतम उम्र सीमा में पाॅंच (05) वर्षों की छूट दी जाएगी ।
(6) अभ्यर्थी की उम्र की गणना मैट्रिक अथवा समकक्ष परीक्षा के प्रमाण-पत्र मंे अंकित जन्म तिथि के आधार पर की जायेगी। 

वेतनमान (Pay Scale) :

वेतनमान लेवल-3 (21,700-69,100)

चयन प्रक्रिया (Selection Process) :

(क) प्रथम चरण - ‘लिखित परीक्षा’ 
(ख) द्वितीय चरण - ‘शारीरिक योग्यता/दक्षता

आवेदन कैसे करें (How to Apply) :

ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरने के लिए वेबसाईट पर आवश्यक दिषा निर्देश उपलब्ध हैं । अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि आवेदन-पत्र भरने के पूर्व उपरोक्त दिषा निर्देषों का भली-भाॅंति अध्ययन कर लें तथा आवेदन-पत्र भरने के क्रम में सभी सूचनाएॅं सही-सही अंकित
करें । यदि कोई सूचना झूठी या गलत पायी जायेगी तो आवेदन-पत्र को रद्द करने के साथ-साथ आवष्यक कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी । 
ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरने के लिए अभ्यर्थी बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की वेबसाइट पर जाकर दिये गए आवेदन-पत्र संबंधी लिंक ;सपदाद्ध पर क्लिक करेंगे जिसके पश्चात आवेदन-पत्र भरने की प्रक्रिया प्रारंभ की जा सकती है ।
ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरने की प्रक्रिया में सर्वप्रथम अभ्यर्थी का पंजीकरण किया जाता है । इस क्रम में अभ्यर्थी से उनका मोबाइल नम्बर एवं ई-मेल लिया जाता है । पंजीकरण और भुगतान करने के लिए निर्देश
पंजीकरण करने और भुगतान करने से पहले एक महत्वप ूर्ण नोटः एक वैध सक्रिय मोबाइल फोन नम्बर और ई-मेल प्क् रखें जो आपका हो। भर्ती के अंतिम चरण के पूरा होने तक अभ्यर्थी से उसी मोबाइल नम्बर/ई-मेल पते से संवाद करेगा जो पंजीकरण के दौरान प्रदान किया गया है। ठच्ैैब् गलत या अमान्य या डिस्कनेक्ट किया गया मोबाइल नम्बर या ई-मेल पता इनपुट के लिए जिम्मेदार नहीं है।

Payment of Fees :

सामान्य

450

BC/EBC

450

SC/ST

112

Important Dates: 

  • आवेदन की आरंभ तिथि - 05-October-2019
  • आवेदन की अंतिम तिथि - 04-November-2019

Click Here To Download Official Notification

Click Here To Apply Online

Study Kit for Police Constable Exam

Courtesy:BIHAR POLICE

No of Posts: 
11,880 Jobs