NEW!  REGISTER HOT JOBS 

(JOBS) Rajasthan Jail Prahari : Jail Warder Post Recruitment -2018

(JOBS) Rajasthan Jail Prahari : Jail Warder Post Recruitment -2018

Post Details :

राजस्थान कारागार अधीनस्थ सेवा नियम, 1998 के प्रावधानों के अन्तर्गत कारागार विभाग के निम्न मण्डलों एवं अनुसूचित क्षेत्र में प्रहरियों के 670 रिक्त पदों पर मण्डलवार भर्ती हेतु योग्य अभ्यर्थियों से ऑन लाईन आवेदन पत्र (Online application form) आमंत्रित किये जाते हैं। यह आवेदन पत्र (Online) स्वयं आवेदक द्वारा अथवा समस्त ई-मित्र कियोस्क पर दिनांक 26.07.2018 से 16.08.2018 को 11.55 पी.एम. तक भरे जा सकते हैं।
आवेदन के संबंध में सहायता हेतु सहायता केन्द्र सरदार पटेल पुलिस सुरक्षा एवं दाण्डिक न्याय विश्वविद्यालय, जोधपुर के नम्बर पर सम्पर्क किया जा सकता है।

मण्डलवार रिक्त पदों का विवरण निम्नानुसार है :

Education Qualification:

किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सैकेण्डरी, दसवीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण एवं देवनागरी लिपि में लिखित हिन्दी का कार्यसाधक ज्ञान एव राजस्थानी भाषा एवं संस्कृति का ज्ञान।

Physical Ability :

Age :

  • अभ्यर्थी 01.01.2019 को 18 वर्ष की आयु का होना चाहिए परन्तु 26 वर्ष से अधिक की आयु का नहीं होना चाहिए,
  • (i) (क) अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग के पुरूष अभ्यर्थी जो राजस्थान के स्थायी निवासी हैं, को आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट देय होगी।
  • (ख) सामान्य वर्ग की महिला अभ्यर्थियों को आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट देय होगी।
  • (ग) अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग की महिला  अभ्यर्थी जो राजस्थान की स्थायी निवासी है, को आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट देय होगी।

Fee :

  • General /OBC/EBC – Rs.500/-
  • Other State – Rs.500/-
  • SC/ST of Rajasthan – Rs.400/-

How to Apply :

(i.) भर्ती हेतु ऑन लाईन आवेदन पत्र (Online application form) में लिये जायेंगे जिन्हें राज्य में निर्धारित ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से भरा जा सकता है। इस हेतु अभ्यर्थी द्वारा रूपये  25/-(रूपये 20/- आवेदन पत्र भरने + रूपये 05/- परीक्षा शुल्क जमा कराने हेतु) की राशि सेवा प्रदाता को सेवा शुल्क के रूप में देनी होगी। आवेदक सरदार पटेल पुलिस, सुरक्षा एवं दाण्डिक न्याय विश्वविद्यालय, जोधपुर की वेबसाइट www.jailprahariraj2018.in के माध्यम से भी स्वयं आवेदन भर सकता है। ऑनलाइन आवेदन-पत्रों को भरने के लिये अनुदेश व प्रपत्र उक्त वेबसाइट पर उपलब्ध है। हाथ से भरे गये आवेदन पत्र/हार्ड कॉपी के रूप में किसी भी प्रकार के आवेदन पत्र विभाग द्वारा स्वीकार नही किये जायेंगे।

(ii.) परीक्षा शुल्क व ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की निर्धारित शुल्क राशि ई-मित्र कियोस्क पर केवल नकद राशि के रूप में स्वीकार की जायेगी।

Selection Process :

Important Dates: 

  • Opening Date for On‐Line Applications : 26/07/2018
  • Last Date for On‐Line Applications : 16/08/2018

Click Here for Official Website

No of Posts: 
670 Jobs