NEW!  REGISTER HOT JOBS 

(JOBS) MPPGCL : Graduate ,Technician Apprentice Recruitment -2018

(JOBS) MPPGCL : Graduate ,Technician Apprentice Recruitment -2018

Post Details :

मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कम्पनी लिमिटेड जो म.प्र. के राज्य विद्युत मण्डल की एक उतरवर्ती कम्पनी है, जिसका कार्यालय मुख्य अभियंता (उत्पादन) म.प्र.पा.जन.कं.लि. सारनी, जिलाः-- बैतूल में स्थित है, द्वारा म.प्र. के मूल निवासी अभ्यार्थियों के लिये जिन्होने आई.टी.आई. (एन.सी.व्ही.टी./एस. सी.व्ही.टी.) ट्रेड:- फिटर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, मशीनिस्ट, ड्राफ्टमेन (सिविल), वायरमेन, टर्नर, इन्सटूमेन्ट मैकेनिक, डीजल मैकेनिक से उत्तीर्ण की है तथा इंजीनियरिंग कॉलेज/पॉलीटेक्निक | कॉलेज से डिग्री एवं डिप्लोमा ब्रॉच मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रानिक्स में उत्तीर्ण किया हो अपेंटिस एक्ट 1961 के अन्तर्गत कुल रिक्तियाँ 209 के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित है । 

Education Qualification:

01. शैक्षणिक/तकनीकी योग्यता - शासन के नियमानेसार संबंधित विषय में। 
(अ) ग्रेज्यूएट अप्रेटिस - मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग/टेक्निालॉजी में डिग्री ।। 
(ब) टेक्नीशियन(डिप्लोमा) अप्रेटिस - म.प्र. तकनीकी शिक्षण से मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग/टेक्नालॉजी में डिप्लोमा ।।
(स) आई.टी.आई. अपेंटिस - शासकीय/अशासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं से (एस.सी.व्ही.टी./एन.सी.व्ही.टी.) आई.टी.आई. उत्तीर्ण ।

02. पात्रता -  (अ) अभ्यर्थी किसी भी स्थापना संस्था में इससे पूर्व अपेंटिसशिप हेतू पंजीकृत हुआ हो तथा किसी भी संस्थान में एक वर्ष या अधिक समय तक कार्य न किया हो।
(ब) अभ्यार्थी ने अपनी डिग्री/ डिप्लोमा/आई.टी.आई. सत्र 2016, 2017 एवं 2018 के अन्दर उत्तीर्ण किया हो।
(स) प्रशिक्षुओं का चयन उनके शाखा/व्यवसाय में प्राप्तांकों की प्रावीण्य सूची (सी.जी.पी.ए.) मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जावेगा।
03. प्रशिक्षुओं का प्रशिक्षण समाप्त होने पर म.प्र.पा.जन.कं.लि. द्वारा नियुक्ति देने की बाध्यता नहीं होगी । 

Pay Scale :

07. ग्रेज्यूएट अपेंटिस को प्रतिमाह रूपये 4984/- (चार हजार नौ सौ चौरासी रूपये मात्र) एवं  टेक्निशियन अपेंटिस को प्रतिमाह रूपये 3542/-(तीन हजार पाँच सौ वियालिस रुपये) तथा आई.टी.आई. अपेंटिस को “प्रतिमाह म.प्र. शासन श्रम विभाग से निर्धारित अर्द्धकुशल श्रमिक को दी जाने वाली राशि का 80% भुगतान, शिक्षुवृत्ति के रूप में किया जावेगा (वर्तमान में अर्दकुशल श्रमिक की दर 8232/- रूपय) प्रतिमाह है।

Age :

(As on 01/January/2018)

Minimum –18 Years
Maximum – 25 Years

Fee :

There is no Application Fee for all categories

How to Apply :

ऑनलाईन आवेदन हेतु आधिकारिक वेबसाईट  है, जिस पर दिनॉकः 1:12.2018 की मध्यरात्रि (11.59) तक आवेदन भरे जायेंगे। 02. शिक्षुता प्रशिक्षण की अवधि एक वर्ष तक रहेगी। 03. आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु दिनॉकः-- 01.01.2018 को 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 25 वर्ष होना चाहिये एवं एस.सी./एस.टी./ओ.बी.सी./ दिव्यांग को आयु | मे छुट शिक्षुता नियम (संशोधित) 2015 एवं राज्य शासन के नियमानुसार रहेगी। 04. उक्त रिक्तियों की संख्या परिवर्तनशील है तथा कम्पनी को रिक्तियों भरने या ना भरने का अधिकार रहेगा। 05. एस.सी./एस.टी./ओ.बी.सी./ दिव्यांग हेतु आरक्षण शिक्षुता नियम (संशोधित) 2015 एवं राज्य शासन के नियमानुसार रहेगा। 06. विस्तृत विवरण उम्मीदवार कम्पनी की आधिकारिक  पर देख सकते है अथवा कार्यालय अधीक्षण अभियंता (प्रशिक्षण) म.प्र.पा.जन.कं.लि. सारनी जिलाः बैतूल में कार्यालय समय में सम्पर्क कर सकते है। 

Important Dates:

  • Starting Date – 10-December-2018
  • Last Date – 31-December-2018

Click Here for Official Notification

Click Here to Apply Online 

Courtesy: MPPGCL

No of Posts: 
209 Jobs