NEW!  REGISTER HOT JOBS 

(अधिसूचना) छत्तीसगढ़ विधान सभा सचिवालय : सहायक ग्रेड 3 प्रतियोगितात्मक परीक्षा 2019 (Notification) Chhattisgarh Vidhan Sabha Schivalaya : Assistant Grade III Recruitment-2019



(अधिसूचना) छत्तीसगढ़ विधान सभा सचिवालय : सहायक ग्रेड 3 प्रतियोगितात्मक परीक्षा 2019

(Notification) Chhattisgarh Vidhan Sabha Schivalaya : Assistant Grade III Recruitment-2019



रिक्तियां :

  • सामान्य- 19 पद
  • अन्य पिछड़ा वर्ग - 06 पद
  • अनुसूचित जाती  -07 पद
  • अनुसूचित जनजाति 17 पद

कुल पद : 524

शैक्षिक योग्यता:

(1) मान्यता प्राप्त मण्डल से (10 + 2) परीक्षा उत्तीर्ण । 
अथवा पुरानी हायर सेकेण्डरी के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक पाठ्यक्रम की प्रथम वर्ष परीक्षा उत्तीर्ण ।

{2) निम्नलिखित मान्यता प्राप्त संस्था से डाटा एन्ट्री ऑपरेटरप्रोग्रामिंग में एक वर्षीय डिप्लोमा/प्रमाण पत्र - 
(i) मान्यता प्राप्त आई.टी.आई. से कम्प्यूटर आपरेटर एण्ड प्रोग्राम असिस्टेंट व्यवसाय में एक वर्षीय डिप्लोमा/सर्टिफिकेट ।।

(ii) मान्यता प्राप्त बोर्ड ऑफ टेक्नीकल एजुकेशन /राज्य तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान किया गया कम्प्यूटर | साईस/इंफारमेशन टेक्नालॉजी/माडर्न आफिस मैनेजमेंट का डिप्लोमा ( 2 वर्ष से अन्यून)

(iii) वैधानिक रूप से गठित किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयाडीम्ड यूनिवर्सिटी इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय/ | भोज विश्वविद्यालय द्वारा प्रदत्त कम्प्यूटर साईसाइंफारमेशन टेक्नोलॉजी कम्प्यूटर एप्लीकेशन में एक वर्षीय पी.जी, डिप्लोमा, स्नातक अथवा स्नात्कोत्तर उपाधि।

(iv) DOEACC सोसाईटी, नई दिल्ली द्वारा प्रदत्त विभिन्न डिप्लोमा। |

(III) कम्प्यूटर में हिन्दी टाइप लेखन में 5,000 की (Key) डिप्रेशन प्रति घंटे की गति (गति के लिए कौशल परीक्षा ली जायेगी) (4) निर्धारित आयु सीमा :- अभ्यर्थी की आयु सीमा दिनांक 01.01.2019 को 18 वर्ष से कम तथा 40 वर्ष से अधिक न हो, 

आयु सीमा:

अभ्यर्थी की आयु सीमा दिनांक 01.01.2019 को 18 वर्ष से कम तथा 40 वर्ष से अधिक न हो

वेतनमान :

वेतन वेतन मैट्रिक्स लेवल : 19500 - 62000 लेवल 04 

शुल्क :

छत्तीसगढ़ के मूलस्थानीय निवासी, जो कि छत्तीसगढ़ के लिये अधिसूचित अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं निःशक्तजन के लिए रूपये 200/- (रूपये दो सौ), 
अन्य पिछड़ा वर्ग (गैर क्रीमीलेयर) के लिए रूपये 250/- (रूपये दो सौ पचास) तथा 
अनारक्षित श्रेणी के लिए रूपये 350/- (रूपये तीन सौ पचास) आवेदन शुल्क देय होगा। 

चयन की प्रक्रिया:

विज्ञापित पद पर चयन के लिये निर्धारित आवश्यक शैक्षणिक योग्यताएं न्यूनतम हैं और इन योग्यताओं के होने से ही उम्मीदवार लिखित परीक्षा/कौशल परीक्षा हेतु बुलाये जाने के हकदार नहीं हो जाते हैं। सचिवालय द्वारा निर्धारित न्यूनतम योग्यताधारी अभ्यर्थी का चयन ऑनलाइन (Online) लिखित परीक्षा/कौशल परीक्षा के माध्यम से किया जायेगा। टीप :- यदि विज्ञापित पद हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों की संख्या अधिक होती है तो निम्नानुसार चयन किया जायेगा - 

आवेदन कैसे करें:

ऑनलाईन आवेदन

महत्वपूर्ण तिथियाँ:

  • ऑनलाइन आवेदन / रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ होने की तिथि – 20-March-2019
  • ऑनलाइन शुल्क जमा करना प्रारम्भ होने की तिथि– 31-March-2019

Click Here To Download Official Notification

Click Here To Apply Online

No of Posts: 
524 Jobs