NEW!  REGISTER HOT JOBS 

(JOBS) Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission (UKSSSC) - Forest Guard (Van Rakshak) Recruitment-2018

https://govt-jobs-portal.com/sites/default/files/UKSSSC-Logo.jpg

(JOBS) Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission (UKSSSC) :

Forest Guard (Van Rakshak) Recruitment-2018

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा समूह ‘ग’ के अन्तर्गत वन विभाग में वन आरक्षी के रिक्त 1218 पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु आॅनलाइन आवेदन पत्र आमन्त्रित किए जाते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी    आयोग की वेबसाइट पर दिनांक 04  जुलाई, 2018(बुधवार) तक आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिन अभ्यर्थियों द्वारा पूर्व में उक्त पद
हेतु आवेदन किया गया है व शुल्क जमा किया गया है, उन्हें दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता नही ह,ै किन्तु उन्हें अपने आवेदन पत्र में शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए जिला का चयन करना होगा।

उपयुक्त अभ्यर्थियों के चयन हेतु अभ्यर्थियों की शारीरिक अर्हता तत्पश्चात शारीरिक दक्षता का परीक्षण किया जाएगा। शारीरिक अर्हता तथा शारीरिक दक्षता परीक्षा (अर्हकारी) में सफल घोषित अभ्यर्थियों की लिखित (वस्तुनिष्ठ) परीक्षा आयोजित करायी जाएगी। शारीरिक अर्हता, शारीरिक दक्षता तथा लिखित परीक्षा के संबंध में परीक्षा तिथि की सूचना यथासमय पृथक से आयोग की वेबसाइट, दैनिक समाचार पत्रों में प्रेस विज्ञप्ति तथा अभ्यर्थियों को ैडै
द्वारा भी उपलब्ध करायी जाएगी। अभ्यर्थी अपने प्रवेश  पत्र आयोग की वेबसाइट से ही
डाउनलोड कर सकेंगे। डाक के माध्यम से प्रवेश पत्र निर्गत नहीं किये जायेंगे।

Post Name :

पदनाम-  वन आरक्षी

पद कोड-102    

कुल पद-1218

रिक्तियों का विवरण एवं क्षैतिज आरक्षण की स्थिति:-

https://govt-jobs-portal.com/sites/default/files/uksssc-forest-guard-post-img.jpg

नोटः वन आरक्षी के पदों हेतु दिव्यांगों को आरक्षण अनुमन्य नही है।

Pay Scale/Salary:

वेतनमानः-रू0 21,700-रू0 69,100 (लेवल-03)

Qualification :

(a) अनिवार्य अर्हताः-
भारत में विधि द्वारा स्थापित बोर्ड/परिषद या उत्तराखण्ड राज्य स्थित मान्यता प्राप्त विद्यालय से इण्टरमीडिएट अथवा समकक्ष स्तर की परीक्षा उŸाीर्ण होनी चाहिए।

(b) अधिमानी अर्हताएंः-
1. प्रादेशिक सेना में कम से कम 02 वर्ष की सेवा की हो।
2. राष्ट्रीय कैडेट कोर का “बी“ प्रमाण-पत्र अथवा “सी” प्रमाण-पत्र प्राप्त किया हो।

(c). शारीरिक अर्हतायेंः-

(1) किसी अभ्यर्थी को सेवा में तब तक नियुक्त नहीं किया जायेगा, जब तक कि वह ऊंचाई और सीने के घेरे के लिए नीचे विनिर्दिष्ट न्यूनतम मानक न रखता होः-

 

https://govt-jobs-portal.com/sites/default/files/uksssc-forest-guard-physical-eligibilty-img1.jpg

परन्तु यह कि अनुसूचित जनजातियों और गोरखा, नेपाली, आसामी, लद्दाखी, सिक्किम, भूटानी, गढ़वाल, कुमाऊॅंनी, नागा और अरूणांचल प्रदेश  लाहुल एवं स्पिति और मेघालयी अभ्यथियों की दशा में न्यूनतम ऊंचाई का मानक निम्न प्रकार होगाः-

पुरूष -152 से.मी.    महिला -145 से.मी.

2)    किसी भी ऐसे अभ्यर्थी को सेवा में किसी पद पर नियुक्त नहीं किया जायगा, यदि वह शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं है, और किसी ऐसे शारीरिक दोष से मुक्त नहीं हैं, जिसके कारण उसे अपने कर्तव्यों के दक्षतापूर्वक निर्वहन में हस्तक्षेप की सम्भावना हो।

(3) किसी भी ऐसे अभ्यर्थी को सीधी भर्ती द्वारा सेवा में किसी पद पर नियुक्त नहीं किया जायगा, जिसकी सामान्य दृष्टि में ़ध्- 4.00 डी0 से अधिक दोष हो।

शारीरिक दक्षता परीक्षाः- शारीरिक दक्षता परीक्षा के पूर्व शारीरिक अर्हताओं का परीक्षण किया जाएगा और उसमें सफल होने पर ही अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा(अर्हकारी)
निम्न सारणी में दर्शाए गए विवरण के अनुसार ली जाएगीः-

https://govt-jobs-portal.com/sites/default/files/uksssc-forest-guard-physical-eligibilty-img.jpg

दौड़ में सफल अभ्यर्थियों को ही शाॅट पुट लम्बी कूद एवं ऊँची कूद परीक्षा में सम्मिलित किया जाएगा तथा इनमें प्रत्येक दक्षता परीक्षा में निर्धारित मानदण्ड पूर्ण करने हेतु उन्हें अधिकतम तीन अवसरों में से किसी एक में अर्हता प्राप्त करना आवश्यक होगा। शारीरिक अर्हता परीक्षा में अनुपयुक्त पाए जाने पर अथवा शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु विहित अर्हकारी मानदण्ड पूर्ण नही किए जाने की दशा में अभ्यर्थी को अनुपयुक्त घोषित कर चयन प्रतियोगिता से बाहर कर दिया जाएगा। सभी अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र में निर्धारित स्थान पर शारीरिक अर्हता तथा दक्षता परीक्षा के लिए जिला चयन करना आवश्यक है जिससे तदनुसार शारीरिक अर्हता तथा दक्षता परीक्षा का आयोजन किया जा सके। शारीरिक दक्षता परीक्षा व लिखित परीक्षा आदि की तिथियों व अन्य दिशा निर्देश आयोग द्वारा
समय-समय पर आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर प्रकाशित किए जाएंगे। अभ्यर्थी तदनुसार समय-समय पर आयोग की वेबसाइट देखते रहें व सूचना प्राप्त करें।

Age Limit:

आयु गणना की निश्चायक तिथि 01 जुलाई, 2017 है। अभ्यर्थी की आयु 01 जुलाई, 2017 को न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए तथा 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
(क)-परन्तु यह कि उत्तराखण्ड राज्य की अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जन जातियों एवं ऐसी अन्य श्रेणियों के जो सरकार द्वारा समय समय पर अधिसूचित की जाय, अभ्यर्थियों की स्थिति में उच्चतर आयु सीमा उतने वर्ष अधिक होगी जितनी विनिर्दिष्ट की जाय।

Application Fee :

https://govt-jobs-portal.com/sites/default/files/uksssc-forest-guard-fee-details-img.jpg

How to Apply:

(01) अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर जाएं।
(02) आॅनलाइन आवेदन हेतु वन आरक्षी परीक्षा 2017 के सम्मुख Click Here पर जाएं एवं Continue करें।
(03) वेबसाइट पर प्रदर्शित  होने वाले आॅनलाइन आवेदन पत्र को विज्ञापन की शर्तों  के अनुसार सही-सही भरें एवं वेबसाइट पर दर्शित निर्देशों का पालन करें।
(04) आॅनलाइन आवेदन पत्र पूर्ण रूप से भरने के पश्चात् प्रविष्टियों को सावधानीपूर्वक जाँच लंे। भरी गयी प्रविष्टियों में शंका होने पर अथवा किसी त्रुटि की दशा में आवेदन पत्र के अन्त में
Continue पर Click  करे एवं पुनः समस्त प्रविष्टियां भरंे। भरी गयी प्रविष्टियों के एकदम सही होने की दशा में आवेदन पत्र के अन्त मे  Continue पर Click करें। 
(05) वेबसाइट के निर्देशानुसार प्रविष्टियां भर लेने के उपरान्त अभ्यर्थी को उसका आवेदन पत्र समस्त विवरणों सहित दिखाई देगा, जिसमें अभ्यर्थी को अपनी स्कैन फोटोग्राफ (10  ज्ञठ  से कम न हो तथा 50 KB से अधिक न हो) एवं हस्ताक्षर श्रच्ळ थ्वतउंज (10  KB  से कम न हो तथा 20 KB से अधिक न हो) में अपलोड करने होंगे। 
(06) आवेदन पत्र में प्रदर्शित विवरण में परिवर्तन हेतु अभ्यर्थी   पर Click करें तथा प्रविष्टियों के सही होने की दशा I Agree पर Click करें। 
(07) आवेदन पत्र भरने के पश्चात अभ्यर्थी आवेदन पत्र को डाउनलोड कर उसकी एक प्रति अपने पास सुरक्षित रख लंे ताकि भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर उसे संदर्भ हेतु प्रयोग किया जा सके।
(08) अभ्यर्थी परीक्षा शुल्क ई-चालान Bank of Baroda की किसी भी शाखा में जमा कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी Net Banking/Debit Card द्वारा भी परीक्षा शुल्क जमा कर सकते हैं।
(09) उपरोक्त के अतिरिक्त अन्य किसी प्रकार से जमा किया गया शुल्क स्वीकार्य नहीं होगा तथा निर्धारित तिथि तक परीक्षा शुल्क जमा न करने पर आॅन-लाईन आवेदन निरस्त कर दिया जायेगा।

Important Dates:

  • विज्ञापन प्रकाशन की तिथि -   21 मई, 2018(सोमवार)
  • आॅनलाइन आवेदन की प्रारम्भ तिथि -  21 मई, 2018(सोमवार)
  • आॅनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि e-challan का प्रिंटआउट प्राप्त करने की अन्तिम तिथि -   04 जुलाई, 2018(बुधवार)
  • e-challan द्वारा परीक्षा शुल्क जमा करने की अन्तिम तिथि -   09 जुलाई, 2018(सोमवार)
  • परीक्षा शुल्क Net Banking/Debit Card द्वारा जमा करने की अंतिम तिथि -   06 जुलाई, 2018(शुक्रवार)

Click Here for Official Notification

Click Here to Apply Online

Courtesy: UKSSSC

No of Posts: 
1,218 Jobs