NEW!  REGISTER HOT JOBS 

(JOBS) INDIAN RAILWAYS DIESEL LOCOMOTIVE WORKS : DLW Varanasi Apprentice Recruitment - 2018

(JOBS) DIESEL LOCOMOTIVE WORKS : DLW Varanasi Apprentice Recruitment - 2018

Post Details 

Education Qualification:

Non ITI सीटों के लिए :

मैट्रिकुलेशन अथवा 10+2 परीक्षा प्रणाली में हाईस्कूल /समकक्ष परीक्षा में 50% या उससे अधिक अंको के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य हैA उम्मीदवार के पास ये योग्यताएं अधिसूचना जारी होने की तिथि 08/10/2018 से पहले अवश्य होनी चाहिए A

ITI सीटों के लिए :

मैट्रिकुलेशन अथवा 10+2 परीक्षा प्रणाली में हाईस्कूल /समकक्ष परीक्षा में 50% या उससे अधिक अंको के साथ ITI की सम्बंधित ट्रेड में उत्तीर्ण होना अनिवार्य हैA उम्मीदवार के पास ये योग्यताएं अधिसूचना जारी होने की तिथि 08/10/2018 से पहले अवश्य होनी चाहिए A

Age limit:

Min. age as on (09/11/2018)

Non ITI सीटों के लिए:
Non ITI उम्मीदवार ने 15 वर्ष की आयु पूरी कर ली हो, तथा वे 22 वर्ष से अधिक का न हो ।
ITI सीटों के लिए:
संबंधित ट्रेड में आईटीआई उत्तीर्ण उम्मीदवार (वेल्डर एवं कारपेंटर ट्रेड को छोड़ कर ) ने 15 वर्ष की आयु पूरी कर ली हो, तथा वे 24 वर्ष से अधिक का न हो । 
वेल्डर ट्रेड, एवं कारपेंटर के अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा- 15 वर्ष से 22 वर्ष ही होगी 

Application Fee :

a) आवेदन शुल्क (रु. 100/- ) का भुगतान "Principal Financial Adviser (PFA) / DLW, Varanasi (प्रमुख वित्त सलाहकार डीरेका वाराणसी ) के पक्ष में भारत सरकार के किसी भी राष्ट्रीकृत बैंक का बैक ड्राप्ट "Payable at Varanasi" होना चाहिए । 
b) बैंक ड्राफ्ट के पीछे अभ्यर्थी अपना नाम पिता का नाम, जन्मतिथि, ऑनलाइन जारी रजिस्ट्रेशन संख्या,रोल नम्बर(दोनों) एवं ट्रेड अवश्य लिखे (SC/ST/PWDIFemale को छोड़ कर) । वे अभ्यर्थी जो फीस से मुक्त हैं उनके अलावा अन्य अभ्यर्थियों के आवेदन शुल्क की मूल प्रति डीरेका में रजिस्टर्ड डाक द्वारा “ महाप्रबंधकोकार्मिक कार्यालय, पोस्टडीरेका, जिला- वाराणसी, पिन कोड- 221004 " के पते पर भेजे या डीरेका के प्रशासनिक भवन के कैश कार्यालय में रखे गए बॉक्स में डाले जो अंतिम तिथि 19/11/2018 के 16:45 बजे तक अवश्य पहुँच जाये ।। 
c) आवेदन शुल्क भेजे जाने वाले लिफाफे के ऊपर "एक्ट अप्रैटिस 2018" अवश्य इंगित करें |
d) आवेदन शुल्क रु. 100/- वापस नहीं किया जायगा । | 
e) अनुसूचित जाति , अनुसूचित जन जाति ,दिव्यांग , एवं महिला अभ्यर्थियों को शुल्क का भुगतान अपेक्षित नही है ) अर्थात उन्हें कोई फीस भुगतान नहीं करना है ।

How to Apply:

Candidates can apply through Link provided below or they can also apply through official site of the Railway DLW, Varanasi before the last Date.
Candidates need to send  their Bank Draft on following address by mentioning their Details(Name, Father’s Name ,DOB, Registration No., Roll No & Trade) on the backside of the Draft.

Method of Selection :

(i) उपरोक्त विधियों में नामिका बनाने हेतु पात्र अभ्यर्थियों के मैट्रिकुलेशन परीक्षा में प्राप्त अंको के प्रतिशत के आधार (न्यूनतम 50% पर मैरिट से अभ्यर्थीयों की उम्मीदवारी पर विचार किया जायेगा । Non ITI चयन में यद्यपि ITI उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को लिया जायेगा परन्तु उन्हें ITI के प्राप्तांक का कोई वेटेज नहीं दिया जायेगा केवल उनके पास अधिसूचित ट्रेड का प्रमाण पत्र अंक प्रमाण पत्र होना आवश्यक है । 
(ii) दो उम्मीदवारों के द्वारा समान अंक प्राप्त किये जाने की स्थिति में ज्यादा आयु वाले उम्मीदवार को वरीयता दी जायेगी । 
(iii) अगर जन्मतिथि भी बराबर हो तो ऐसे मामले में जिस उम्मीदवार ने मैट्रिक की परीक्षा पहले पास की हो, को वरीयता दी जायेगी ।

Important Dates:

Starting Date – 08-October-2018 
Last Date – 09-November-2018
Fee Payment Last Date – 19-November-2018

Click Here for Official Notification

Click Here For Apply Online

Courtesy:DLW Varanasi

No of Posts: 
374 Jobs