NEW!  REGISTER HOT JOBS 

(अधिसूचना) उत्तर मध्य रेलवे इलाहाबाद : ट्रेड अप्रैन्टिस भर्ती-2018 - NCR Allahabad : Apprentice Recruitment-2018


(अधिसूचना) उत्तर मध्य रेलवे इलाहाबाद :  ट्रेड अप्रैन्टिस भर्ती-2018

NCR Allahabad :Trade Apprentice Recruitment-2018


रिक्तियां : 

वर्ष 2018-19 के लिए अप्रैन्टिस एक्ट 1961 के अन्तर्गत एक्ट अप्रैन्टिस की ट्रेनिंग कराने हेतु निम्नलिखित विभिन्न टेªड में इस नोटिफिकेशन मे दी गई शर्तो के अध्याधीन पात्र अभ्यर्थियों से आन लाइन आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में आमंत्रित किए जाते हैः-ं 

शैक्षिक योग्यता:

अभ्यर्थी का 50 प्रतिशत अंक के साथ दसवीं कक्षा परीक्षा अथवा इसके समकक्ष परीक्षा (10-2 सिस्टम) उत्तीर्ण होना अनिवार्य हैं साथ ही अभ्यर्थी एनसीवीटी से मान्यता प्राप्त प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण संस्थान से सम्बन्धित ट्रेड में आई टी आई उत्तीर्ण होना चाहिए। 

शुल्क के भुगतान का माध्यम :

आवेदन के साथ नान-रिफण्डेबल प्रोसेसिंग फीस रू0 100 का पोस्टल आर्डर/डीमांड ड्राफ्ट, वरिष्ठ मण्डल वित्त प्रबन्धक, उ0 म0 रेलवे, इलाहाबाद के पक्ष में देय, को संलग्न करें। बिना इसके आवेदन पत्र पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। अनुसूचित जाति/अनुू0जन जाति तथा महिला अभ्यर्थी द्वारा उपरोक्त प्रोसेसिंग फीस देय नहीं है ।

आयु सीमा:

अ.) अभ्यर्थी की आयु सीमा दिनांक 30.11.2018 को 15 वर्ष पूर्ण होनी चाहिए एव दिनांक 30-11-2018 को 24 वर्ष पूर्ण नहीं होनी चाहिए।
ब) अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियो के लिए 05 वर्ष और 03 वर्ष ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए उपरी आयु सीमा मे छूट हैं।
स) शारीरिक रूप से विकलांग अभ्यर्थियों के लिए उपरी आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट हैं। 

चयन प्रक्रिया :

(i). ऐक्ट अप्रैन्टिस की ट्रेनिंग हेतु चयन प्रक्रिया अभ्यर्थियों के मेरिट के आधार पर होगी जो सम्बन्धित विज्ञापन के आधार पर इसके लिए योग्य पाये जायेंगे। इस चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा/साक्षात्कार/मौखिक परीक्षा नहीं ली जायेगी।
(ii). अभ्यर्थी की मेरिट लिस्ट का निर्माण मान्यता प्राप्त शैक्षणिक बोर्ड/संस्थान द्वारा जारी उसके दसवीं व समकक्ष परीक्षा में कुल अंक के प्राप्तांक तथा एनसीवीटी से मान्यता प्राप्त प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण संस्थान से सम्बन्धित टेªड में आई टी आई के प्राप्तांक के योग के प्रतिशत के आधार पर किया जायेगा।
(iii). माक्र्स के प्रतिशत की गणना अभ्यर्थी के द्वारा मान्यता प्राप्त शैक्षणिक बोर्ड/संस्थान से दी गई दसवीं अथवा समकक्ष परीक्षा के कुल प्राप्तांक तथा सम्बन्धित ट्रेड में आई टी आई के प्राप्तांक के योग के आधार पर होगी न की कोई विषय अथवा विषय समूह के आधार पर।
(iv) .यदि एक से अधिक अभ्यर्थी दसवी अथवा समकक्ष परीक्षा तथा सम्बन्धित टेªड में आई टी आई के प्राप्तांक के योग में बराबर प्राप्तांक पाते हैं तो मेरिट का निर्णय उनके जन्मतिथि के आधार पर होगा जिसमें जिस अभ्यर्थी की जन्मतिथि पहले होगी वह दूसरे अभ्यर्थी से उपर होगा।
(v). चयन सूची का निर्माण ट्रेड/कम्युनिटी/कैटेगरी की मेरिट के आधार पर होगा।
(vi). चयनित अभ्यथियों को दस्तावेज़ सत्यापन हेतु बुलाया जायेगा।
(vii). अधिकृत रेलवे चिकित्साधिकारी द्वारा कैटेगरी की निर्धारित चिकित्सा श्रेणी में अभ्यर्थी को फिट घोषित करने के उपरान्त ही अभ्यर्थी को प्रशिक्षण हेतु पात्र माना जायेगा।
(viii). किसी भी प्रकार का दैनिक या यात्रा भत्ता  देय नही  हैं।
(ix). चयनित अभ्यर्थी को ट्रेनिंग के दौरान हास्टल/आवासीय सुविधा नही उपलब्ध कराया जाएगा। एक्ट अप्रैन्टिस 1961 के अन्तर्गत चयनित अभ्यर्थी को आवासीय व्यवस्था स्वयं करनी होगी। 

आवेदन कैसे करें:

अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र उत्तर मध्य रेलवे की बेवसाइट www.ncr.indianrailways.gov.in में आन लाइन भरेंगे इसके लिए अभ्यर्थी www.ncr.indianrailways.gov.in पर log in कर news & recruitment में Act.  Apprentice noticefication ALD Division पर क्लिक करें तथा अपना आवेदन पत्र आन लाइन भरें। आन लाइन आवेदन पत्र पूर्ण रुप से भरने के पश्चात अभ्यर्थी उसका प्रिंट आउट निकाले तथा इस आन लाइन भरे हुए फार्म प्रिंट आउट के साथ हाई स्कूल का अंक पत्र, सर्टिफिकेट, आई टी आई के सभी सत्रो की मार्क सीट तथा एन सी वी टी द्वारा जारी प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति एक लिफाफा में भरकर कार्यालय वरिमण्डल कार्मिक अधिकारी, कार्मिक शाखा/भर्ती सेल, रूम नं.112, इलाहाबाद मण्डल  मध्य रेलवे इलाहाबाद (उ.प्र.),पिन कोड-211001 को भेजें। अभ्यर्थी आन लाइन फार्म के प्रिंट आउट के साथ निम्नलिखित को अवश्य संलग्न करेंः-  

महत्वपूर्ण तिथियाँ:

  • Starting Date – 30-November-2018
  • Last Date – 30-December-2018

Click Here To Download Official Notification

Click Here To Apply Online

Courtesy:Indian Railway

No of Posts: 
703 Jobs