NEW!  REGISTER HOT JOBS 

(Notification)  MP High Court : Civil Judge Class II -2018 (अधिसूचना) एमपी उच्च न्यायालय : सिविल न्यायाधीश वर्ग - 2 भर्ती-2018

(अधिसूचना) एमपी उच्च न्यायालय : सिविल न्यायाधीश वर्ग - 2 भर्ती-2018

रिक्तियां :

भारतीय नागरिक और भारत शासन द्वारा मान्य अन्य श्रेणियों के उम्मीदवारो से म.प्र. शासन विधि और विधायी कार्य विभाग के अन्तर्गत रिक्त कुल-140 सिविल न्यायाधीश (प्रवेश   स्तर) के अस्थायी पदों के लिये निर्धारित प्रपत्र में आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। पद श्रेणीवार निम्नानुसार है -

(अ) अनारक्षित - 70

(ब) अन्य पिछड़ा वर्ग - 20

(स) अनुसूचित जाति - 22

(द) अनुसूचित जनजाति - 28

शैक्षिक योग्यता:

उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कानून में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए

शुल्क के भुगतान का माध्यम :

परीक्षा शुल्क अनारक्षित वर्ग तथा मध्यप्रदेश राज्य के बाहर के निवासी सभी आवेदकों के लिए MPOnline को देय पोर्टल शुल्क १ 600 (छ: सौ) सहित कुल 1000 (एक हजार) तथा मध्यप्रदेश राज्य के निवासी दिव्यांग सहित केवल आरक्षित वर्ग के आवेदकों के लिए केवल MPOnline को देय पोर्टल शुल्क र 600 (छः सौ) देय होगा। यदि उक्त राशि से अधिक की मांग की जाती है तो एमपीऑनलाइन के दूरभाष नंबर 0755-4019400 पर संपर्क कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

आयु सीमा:

1 जनवरी 2019 को 21 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली हो किन्तु 35 वर्ष की आयु पूर्ण न की हो।

वेतनमान :

रू. 27700-770-33090-920-40450-1080-44770 एवं प्रचलित दर अनुसार मंहगाई भत्ता व अन्य भत्ते।

आवेदन कैसे करें:

Online Apply करने के लिए Form को क्लिक करें। इसके उपरान्त आवेदक को स्क्रीन पर ऑनलाइन फार्म दिखाई देगा। आवेदक को फार्म में मांगी गई समस्त जानकारियाँ सही-सही भरना अनिवार्य है। आवेदक को फार्म पृष्ठ पर नीचे की ओर एक बटन Browse दिखाई देगा। इसमें आवेदक को अपना नवीन रंगीन फोटो हस्ताक्षर सहित अटैच करना है। इस बटन के नीचे आवेदक को फोटो हस्ताक्षर के Link (प्रारूप हेतु इस लिंक पर क्लिक करें) दिखाई देगी। Hyperlink को क्लिक करने पर हस्ताक्षर सहित फोटो के फारमेट का प्रिंट लेकर उचित स्थान पर फोटो चिपकाकर उसके नीचे हस्ताक्षर करें। इसके उपरान्त उक्त फारमेट को स्कैन कर .jpg फारमेट में ही सेव करें। अब आवेदक Browse बटन क्लिक करें। इसके उपरान्त जिस डायरेक्टरी में आवेदक ने अपना फोटो हस्ताक्षर स्केन कर सेव किया है उस डायरेक्टरी से अपना फोटो-हस्ताक्षर सेलेक्ट कर अटैच करें ।

आवेदक ऑनलाइन फार्म को पूर्ण रूप से भरने के बाद उसे अच्छी तरह से पढ़ लें और यह सुनिश्चित कर लें कि फार्म में जो भी जानकारी भरी गई है वह सही है। यदि फार्म में कोई गलत जानकारी भर दी गई है तो पुनः उसे ठीक कर लें इसके उपरान्त Submit बटन दबायें। इससे आवेदक को एक आवेदन फार्म नम्बर प्राप्त होगा। इसके उपरान्त आवेदक परीक्षा शुल्क के भुगतान के लिये Proceed to Payment बटन दबायेगा तो उसे परीक्षा शुल्क भुगतान हेतु दो ऑप्शन दिखाई देंगे । 1- क्रेडिट/डेबिट कार्ड ।। 2- इंटरनेट बैंकिग । 3- क्रेडिट/डेबिट कार्ड के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान :- आवेदक किसी भी इंटरनेट कैफे या घर बैठे भी स्वयं इंटरनेट के माध्यम से कम्प्यूटर द्वारा अपना फार्म भर सकता है। ऑनलाइन फार्म भरने के उपरान्त परीक्षा शुल्क का भुगतान किसी भी बैंक के क्रेडिट/डेबिट कार्ड के माध्यम से किया जा सकता है। आवेदक द्वारा फार्म  भरने के उपरान्त परीक्षा शुल्क का भुगतान करने के लिये Proceed to Payment बटन दबाने पर कम्प्यूटर स्क्रीन पर संबंधित बैंक का पेमेन्ट गेटवे दिखाई देगा। इसमें क्रेडिट/डेबिट कार्ड का विवरण भरने के उपरान्त कन्फर्म बटन दबाकर परीक्षा शुल्क का भुगतान किया जा सकता है। आवेदक को परीक्षा शुल्क भुगतान की प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूर्ण होने के बाद कम्प्यूटराईज्ड रसीद प्राप्त होगी। जिस पर उसकी ट्रांजेक्शन सम्बन्धी जानकारी भी अंकित होगी। आवेदक इस रसीद को संभालकर रखें।

महत्वपूर्ण तिथियाँ:

  • आवेदन भरने की प्रारंभ तिथि :- 05 अगस्त, 2018 (शनिवार) 
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि : - 04 सितंबर, 2018 रात्रि 11:59 तक 
  • आवेदन में त्रुटि सुधार हेतु प्रारंभ तिथि :- 20 अगस्त, 2018 से 
  • आवेदन में त्रुटि सुधार हेतु अंतिम तिथि : - 04 सितंबर, 2018 रात्रि 11:59 तक 
  • ऑनलाइन प्रारम्भिक परीक्षा की तिथि : - 29 सितंबर, 2018 (शनिवार)

Click Here To Download Official Notification

Click Here To Apply Online

Courtesy:MP High Court

No of Posts: 
140 Jobs