NEW!  REGISTER HOT JOBS 

(Notification) Central Coalfields Limited  : Trade Apprentice Recruitment-2019



(Notification) Central Coalfields Limited  : Trade Apprentice Recruitment-2019



सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड, रांची (झारखंड) के विभिन्न क्षेत्रों मे आई टी आई निम्न संवर्ग के अभ्यर्थियों से अपनी विभिन्न ईकाइयों मे एक वर्ष के प्रशिक्षण हेतु  Apprenticeship Portal के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे है

रिक्तियां (Post Details) :

शैक्षिक योग्यता (Education Qualification):

अभ्यर्थियों को कम से कम 10वीं की कक्षा उतीर्ण हो और संबन्धित ट्रेड अर्थात इलेक्ट्रिशियन, फिट्टर, वेल्डर, इत्यादि मे एन. सी. वी. टी. या एस. सी. वी. टी. से मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई मे उत्तीर्ण हो ।

आयु सीमा (Age Limit) :

Minimum – 18 Years

Maximum – 30 Years

आवेदन कैसे करें (How to Apply) :

आधिकारिक वैबसाइट www.apprenticship.gov.in पर सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड, रांची (झारखंड) के विभिन्न क्षेत्रों मे आई टी आई निम्न संवर्ग के अभ्यर्थियों से अपनी विभिन्न ईकाइयों मे एक वर्ष के प्रशिक्षण हेतु  Apprenticeship Portal के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे है । वैबसाइट पर अपेंटिस टैब के तहत अप्रैटिस रजिस्ट्रेसन पर क्लिक करें और पंजीकरण करें, ऑनलाइन रजिस्ट्रेसन के बाद आवेदक को उसके मेल आई.डी पर एक स्वचालित मेल से पंजीकरण संख्या प्राप्त होगी।  ऑनलाइन पंजीकरण के बाद संबन्धित ट्रेड मे प्रशिक्षण हेतु अपेंटिसशिप पोर्टल पर दिनांक 15/10/2019 से पहले सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड के विभिन्न क्षेत्रों यथा 
1) CCL, Argada Area 
2) Rajrappa Area, CCL
3) CCL,KUJU, 
4) Office of the General Manager, Hazaribagh Area, CCL, Charhi 
5) Kathara Area (CCL) 
6) B&K Area, CCL 
7) Dhori Area CCL
8) Central Repair Shop, Barkakana. 
9) Barka-Sayal Area CCL 
10) Northkarnpura Area, Central Coalfields Limited. 
11) CCL HQ Ranchi 
१२) Piparwar Area CCL.

उपरोक्त establishment मे से किसी एक establishment को select करें तथा उपर्युक्त ट्रेड मे अप्लाई करे। 
नोट : 
१) दिनांक: 16/09/2019 को अपफ्रेंटिस पोर्टल https://apprenticeship.gov.in पर अपेंटिस प्रशिक्षण के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन करने हेतु सी. सी. एल. द्वारा विभिन्न ट्रेड के लिए vacancy अपलोड किया जाएगा। 

२) दिनांक: अभ्यर्थियों के द्वारा Apprenticeship पोर्टल https://apprenticeship.gov.in किए गए आवेदनो दिनांक 15/10/2019 से पहले के माध्यम से सीसीएल के लिए पर ही केवल विचार किया जायेगा 

Payment of Fees :

There is No Application Fee for All Categories

Important Dates: 

  • आवेदन की आरंभ तिथि -16-September-2019
  • आवेदन की अंतिम तिथि - 15-October-2019

Click Here To Download Official Notification

Click Here To Apply Online

Courtesy:CCL

No of Posts: 
750 Jobs