NEW!  REGISTER HOT JOBS 

(अधिसूचना) बिहार कर्मचारी चयन आयोग : आशुलिपिक प्रतियोगितात्मक परीक्षा 2019 (Notification) Bihar SSC : Stenographer Recruitment-2019



(अधिसूचना) बिहार कर्मचारी चयन आयोग : आशुलिपिक प्रतियोगितात्मक परीक्षा 2019

(Notification) Bihar SSC : Stenographer Recruitment-2019



रिक्तियां :

पो0-वेटनरी कॉलेज, पटना-14 सामान्य प्रशासन विभाग के अन्तर्गत आशुलिपिक के रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु पूर्व प्रकाशित विज्ञापन संख्या-20010116 के क्रम में कट-ऑफ डेट-01.08.2006 के आधार पर संशोधित विज्ञान  बिहार कर्मचारी चयन आयोग के ज्ञापांक-2900/आ0, दिनांक-27.09.2016 के आलोक में दिनांक-28.09.2016 को सामान्य प्रशासन विभाग के अन्तर्गत आशुलिपिक के रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु विज्ञापन प्रकाशित की गयी थी।

  • अनुसूचित जाति : 60
  • अनुसूचित जनजाति : 04
  • अत्यन्त पिछड़ा वर्ग : 70
  • पिछड़ा वर्ग पिछड़ा वर्ग की महिला : 09
  • अनारक्षित : 140

कुल रिक्तियाँ:- 326 (तीन सौ छब्बीस) 

शैक्षिक योग्यता:

शैक्षणिक योग्यता :- इंटरमीडिएट । 
तकनीकी योग्यता:- 

  1. आशुलेखन एवं कम्प्यूटर टंकण ।। 
  2. कम्प्यूटर के बेसिक/वर्डस प्रोसेसिंग ज्ञान 

शुल्क के भुगतान का माध्यम :

ऑनलाइन प्रक्रिया शुल्क शुल्क योग (आवेदन शुल्क + ऑनलाइन प्रक्रिया शुल्क )

  • अनारक्षित (सामान्य) 185.00
  • अन्य पिछड़ा वर्ग 185:00
  • अनुसूचित जाति 95.00
  • अनुसूचित जनजाति 95.00
  • विकलांगजन हेतु  25:00

आयु सीमा:

(दिनांक-01.08.2006 के आधार पर निर्धारित की जायेगी ।) 
(1) आयु न्यूनतमः- 18 (अठारह) वर्ष ।। 
(2) अधिकतम आयु सीमाः–

  • (i) अनारक्षित वर्ग (पुरूष) 37 वर्ष ।
  • (ii) अनारक्षित वर्ग (महिला) 40 वर्ष । 
  • (iii) पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरूष/महिला) 40 वर्ष
  • (iv) अनु0जाति/अनु0जनजाति (पुरूष/महिला) - 42 वर्ष

वेतनमान :

वेतनमान- 5200-20200 रूपये एवं, ग्रेड-पे 2400/

शुल्क :

Online आवेदन करने हेतु निर्धारित आवेदन शुल्क निम्नवत् है: 

(क) सामान्य वर्ग/पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी-600 रूपये ।। 
(ख) अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (र्सिफ बिहार के स्थायी निवासी के लिए)-150 रूपये ।।
(ग) बिहार राज्य के बाहर के सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों हेतु -600 रूपये । 
(घ) सभी श्रेणी के दिव्यांगों के लिए (अनु0 जाति/जनजाति के समान)-150 रूपये। 
परीक्षा शुल्क जमा करते समय परीक्षा शुल्क की राशि पर प्रक्रिया शुल्क Processing Charge) एवं सेवा कर (Service Tax) अभ्यर्थी द्वारा अलग से देय होगा यथा ऑनलाइन (Credit Card / Debit (Curd / Netbanking) आदि से जमा किये जाने पर संबंधित बैंक के द्वारा निर्धारित (Processing Charge) एवं सेवा कर (Service Tax) अलग से देय होगा। 

चयन की प्रक्रिया:

सुयोग्य उम्मीदवारों का चयन आयोग द्वारा लिखित परीक्षा (इन्टर स्तरीय) एवं व्यावहारिक परीक्षा के आधार पर किया जायेगा। आयोग द्वारा लिखित प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर विज्ञापित रिक्तियों के 05 गुणा सफल अभ्यर्थियों (कोटिवार) की सूची तैयार की जायेगी, जिन्हें व्यावहारिक जाँच परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। व्यावहारिक जाँच परीक्षा में सफल उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर कोटिवार अंतिम मेधासूची तैयार की जायेगी। 
1. लिखित परीक्षा सामान्य ज्ञान का होगा, जिसमें इन्टर स्तरीय प्रश्न पूछे जाएगें। प्रश्न निम्नांकित विषयों के होंगेः
(क) सामान्य अध्ययन-प्रश्नों की संख्या-50 होगी । 
(ख) सामान्य विज्ञान एवं गणित–प्रश्नों की संख्या-50 होगी ।
(ग) मानसिक क्षमता जॉच (Comprehension/Logic/Reasoning/Mental Ability)- प्रश्नों की संख्या-50 होगी । 
प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय होंगे । प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक निर्धारित है तथा प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक की कटौती की जाएगी। परीक्षा की अवधि 2 घंटा 15 मिनट की होगी। परीक्षा में भाषा का माध्यम हिन्दी/अंग्रेजी होगा। अगर हिन्दी एवं अंग्रेजी के प्रश्न पत्रों में कोई भिन्नता होगी, तो अंग्रेजी के प्रश्न ही मान्य होंगे। 

आवेदन कैसे करें:

ऑनलाईन आवेदन जमा करने की तिथि-07.03.2019 से 06.04.2019 की रात्रि 11:59 बजे (Server Time) तक निर्धारित है। अन्य किसी भी माध्यम से भेजे गये आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे। ऑनलाईन आवेदन-पत्र की प्रति को बिहार कर्मचारी चयन आयोग कार्यालय में भेजने की कोई आवश्यकता नहीं है। 

महत्वपूर्ण तिथियाँ:

  • ऑनलाइन आवेदन / रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ होने की तिथि – 11-March-2019
  • ऑनलाइन शुल्क जमा करना प्रारम्भ होने की तिथि– 30-March-2019
  • आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि – 05-April-2019

Click Here To Download Official Notification

Click Here To Apply Online

Printed Study Kit for SSC Stenographers

Courtesy: Bihar SSC

No of Posts: 
326 Jobs