NEW!  REGISTER HOT JOBS 

(Notification) Bihar Police: Recruitment of Sub-Inspector(SI) Post

(Notification) Bihar Police: Recruitment of Sub-Inspector(SI) Post

Post Details :

बिहार पुलिस गृह विभाग बिहार सरकार में पुलिस अवर निरीक्षक  के पद (वेतनमान 9300-34800$ग्रेड पे 4200 की रिक्तियों की संख्या-1717 (एक हजार सात सौ सत्रह है । इन पदों पर नियुक्ति हेतु विज्ञापन संख्या-01-2017 राज्य के प्रमुख समाचार पत्रों में दिनांक-16-09-2017 को जारी किया जा चुका है ।

Education Qualification:

सभी विवरण आपके शैक्षणिक प्रमाण पत्र के अनुसार होना चाहिए।    01   जनवरी 2017 तक या इससे पहले, आपको एक मान्यता प्राप्त विष्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना चाहिए या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त उसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।   मैट्रिक्यूलेषन और ग्रेजुएषन शैक्षणिक विवरण अनिवार्य है। यदि आप स्नातकोत्तर (पोस्ट ग्रेजुएट) हैं तो इस विवरण को भी भरें।   आपराधिक मामलों की घोषणाः  जो भी लागू हो, आवेदक को ‘‘हाँ’’ या ‘‘नहीं’’ के बीच चुनना होगा।   यदि आपने ‘‘हाँ’’ का चयन किया है, तो उस से संबंधित विवरणों का उत्तर तदनुसार देना होगा।

How to Apply :

पुलिस अवर निरीक्षक के उक्त रिक्त पदों पर चयन हेतु ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरने की पद्धति अपनायी गयी है । दिनांक-24-0-2017 (मंगलवार से ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरने की प्रक्रिया प्रारंभ की जायेगी । विहित पद्धति एवं प्रक्रिया के संबंध में वेबसाईट पर विस्तार से बताया गया है।सभी अभ्यर्थियों को निर्धारित मूल्य पर (परीक्षा शुल्क के रूप में ऑनलाइन आवेदन-पत्र का क्रय करना होगा । ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरने की पद्धति में आवेदन-पत्र के मूल्य को ऑनलाइन भुगतान के माध्यम से प्राप्त किया जायेगा ।

Payment of Fees :

पंजीकरण पूरा करने के बाद, आपको नेट बैंकिंग/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके ऑनलाइन भुगतान करना होगा। भुगतान राषि में अपेक्षित आवेदन शुल्क और बैंक के देय लेनदेन शुल्क लागू होंगे जो भुगतान पृष्ठ पर दिखाए जाएंगे।

आवेदन शुल्क निम्न हैः

 

पुरूष

महिला

सामान्य

700

700

BC/EBC

700

700

SC/ST

400

400

Important Dates: 

आवेदन की आरंभ तिथि - 24 अक्टूबर 2017

आवेदन की अंतिम तिथि - 30 नवम्बर 2017

Click Here To Download Official link

Courtesy:BIHAR POLICE

No of Posts: 
1,717 Jobs